सहारनपुर: जिले की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.
गुरुवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने रामनगर रोड पर चेकिंग कर रही थी. पुलिस को बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाशों का पीछा कर उन्हें घेर लिया. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों बदमाश कासा पुत्र जाहिद निवासी कोटड़ा थाना गंगोह सहारनपुर, अलीशान पुत्र जिंदा निवासी घाटमपुर थाना नकुड़ घायल हो गए.
पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध असलहा व भारी मात्रा में कारतूस के साथ मोटरसाइकिल, स्मैक बरामद की है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना की तरह पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, जिसमें सामने से बाइक पर दो बदमाश आते दिखाई दिए, जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस मोटरसाइकिल व स्मैक बरामद की है.