सहारनपुर: जिले के टेंपो चालक एसोसिएशन ने सोमवार को एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया. टेंपो चालकों कहना है कि उनके पास 3 या फिर 6 चालकों वाला परमिट है, जिसमे उनको सुविधा दी जाए. ट्रैफिक कर्मियों द्वारा एक हफ्ते में कई-कई बार उनके टेंपो का चालान किया जाता है. अगर ऐसे ही चालान किया जाता रहेगा तो हम अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे.
इसे भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: हेलमेट पहनकर ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक कर रहे हैं 'नटखट बाल गोपाल'
एसपी ट्रैफिक को सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है.
- अभियान के तहत नियमों का उलंघन करने वालों के चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है.
- इसके चलते सोमवार को टेंपो चालक एसोसिएशन ने एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शनकर्ताओं का कहना है कि ट्रैफिककर्मियों द्वारा एक हफ्ते में कई-कई बार उनके टेंपो का चालान किया जाता है.
- अगर ऐसे ही चालान किया जाता रहेगा तो हम अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे.
- टेंपो चालकों ने एसपी ट्रैफिक से मुलाकात कर अपनी समस्या का निस्तारण किए जाने की मांग की है.
टेंपो चालक एसोसिएशन द्वारा मांग की गई है कि उनके पास 3 या फिर 6 चालकों वाला परमिट है. जिसमे उनको सुविधा दी जाए और ज्यादा चालान न किये जाए, उन्होंने एक ज्ञापन भी दिया गया है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
- अपर्णा गुप्ता, एसपी ट्रैफिक