सहारनपुर: सहारनपुर में सावित्री बाई फुले महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्रों ने देहरादून हाईवे को जाम कर दिया. पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राएं कॉलेज प्रिंसिपल को हटाने की मांग कर रही हैं. छात्राओं के रोड जाम करने से कई किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम ने छात्राओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
इसे भी पढ़ें:- फसल की बर्बादी से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन
- सावित्रीबाई फुले महिला राजकीय पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने तीन दिन पहले कॉलेज की प्रिंसिपल पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.
- छात्राओं का कहना था कि उनके खाने में कीड़े निकलते हैं और वह टॉयलेट भी खुद साफ करती हैं.
- वह एक दिन के लिए भी पुरानी प्रिंसिपल नहीं चाहती है.
- छात्राओं की मांग है कि प्रिसिंपल का स्थानंतरण पत्र लिखित में दें. तभी हाईवे से हटेंगे.
- देहरादून हाईवे पर प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने लगभग 1 घंटे तक रोड को जाम रखा.
- इससे कई किलोमीटर तक का यातायात बाधित रहा.
- वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम ने छात्राओं को समझा बुझाकर शांत कराया.
सावित्री बाई फुले राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने प्रिंसिपल के द्वारा उत्पीड़न किये जाने पर शनिवार को हाईवे पर जाम लगा दिया जिसमें छात्राओं को समझा दिया गया है. कमिश्नर साहब ने जांच के आधार पर प्रिंसिपल के ट्रांसफर के लिए लिख दिया गया है जिस बात से संतुष्ट होकर छात्राओं ने जाम को हटा लिया है और आगे प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
-अनिल कुमार, एसडीएम