सहारनपुरः अयोध्या फैसले से पहले एसएसपी दिनेश कुमार पी दारुल उलूम देवबंद पहुंचे. यहां के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी के साथ-साथ देवबंद के बड़े मदरसों के मोहतमिमों से बंद कमरे मे घंटों तक बैठक की. मुलाकात के दौरान आगामी फैसले को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की.
शांति बनाए रखने की एसएसपी ने की अपील
विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद हिंदू मुस्लिम भाईचारे की वो पहचान है, जहां से अमन और भाईचारे का हमेशा से संदेश दूर-दूर तक जाता रहा है. इसी को देखते हुए शनिवार को दारुल उलूम देवबंद के अंदर एसएसपी ने एक मीटिंग कर सभी मदरसों के मोहतमिमों से शांति बनाए रखने की अपील की.
एसएसपी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उन्होंने देवबंद के दारुल उलूम के मोहतमिम के साथ-साथ स्थानीय मदरसा संचालकों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. वहीं सभी लोगों ने उन्हें शांति बनाए रखने का आश्वासन भी दिया.
पढ़ें- आगरा: जहां तय होती थी शादी, भेज देता था प्रेमिका की अश्लील फोटो