सहरानपुर: कोरोना वायरस से पूरे देश त्रस्त है. सरकार ने भीड़-भाड़ पर पाबंदी लगा दी है. इसके बाद भी महिलाएं देवबंद में प्रदर्शन कर रही है. महिलाओं ने कोरोना वायरस को लेकर एक बेतुका बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना तो खत्म हो जाएगा, लेकिन सीएए का क्या होगा. सीएए से एक पूरी जनरेशन प्रभावित है.
देवबंद में महिलाएं कोरोना वायरस के चलते भी देवबंद में प्रदर्शन कर रही हैं. देवबंद में प्रोटेस्ट कर रही महिलाओं का कहना है कि कोरोना वायरस से ज्यादा घातक सीएए का वायरस है. कोरोना वायरस से तो हम बच सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:- भारत में कोरोना : संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 223, छह की मौत
महिलाओं ने कहा कि कोरोना वायरस से कितने लोग मर सकते हैं, सिर्फ दो या तीन परसेंट. लेकिन सीएए ऐसा घातक वायरस है जिससे हम किसी भी कीमत पर नहीं बच सकते हैं.