सहारनपुर: यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर शनिवार को हजारों की संख्या में मजदूर पहुंच गए. ये मजदूर हरियाणा से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यूपी पुलिस ने इन्हें रोक दिया. मजदूरों का कहना है कि उनके पास पैसे नहीं हैं और पुलिस उनको वापस भेज रही है.
देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है, जिसके चलते विभिन्न राज्यों में काम कर रहे मजदूरों के सामने समस्याएं आ खड़ी हो गई हैं. मजदूरों को फैक्ट्री से निकाल दिया गया है, जिसके बाद मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं. इस दौरान यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर हजारों की संख्या में पहुंचे मजदूर हरियाणा से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद यूपी पुलिस ने सभी मजदूरों को रोक दिया.
वहीं मजदूरों का कहना है कि वापस नहीं जाएंगे, चाहे उनको यहीं पर मरना पड़े. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्पेशल ट्रेनें चलाकर मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे इन मजदूरों का कहना है कि वे भी अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन उनको उनके घर जाने नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर: जान जोखिम में डालकर यमुना नदी पार कर रहे हैं मजदूर