सहारनपुर: जिले के थाना बेहट क्षेत्र में एक शराबी ने सड़क पर कपड़े उतार कर जमकर हंगामा किया. कभी वह नागिन डांस करता तो कभी नारेबाजी करता. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले गई.
मामला सहारनपुर जनपद के थाना बेहट क्षेत्र के बेहट कस्बे की है, जहां एक व्यक्ति ने इस हद तक शराब पी ली कि वह अपने होशो-हवास खो बैठा. उसने अपने कपड़े उतार कर जमकर हंगामा किया. वह कभी नागिन डांस करता तो कभी जमकर नारेबाजी करता.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से लाई शराब यूपी में बेचने की थी तैयारी, दो गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से भी युवक ने बदतमीजी की. पुलिस लगातार शराबी से उसके घर का पता और मोबाइल नंबर पूछती रही, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. जब लाख समझाने पर भी नहीं माना तो पुलिसकर्मी उसे थाने ले गए.