सहारनपुर: पूरे देश में CAA और NRC को लेकर प्रदर्शन अभी भी जारी है. वहीं जिले के एक निजी स्कूल की महिला शिक्षिका ने CAA और NRC के खिलाफ विवादित बयान दिया था. इस बयान का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर कुछ लोग स्कूल परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
जानिए आखिर क्या हैं पूरा मामला
दिल्ली के शाहीन बाग पर CAA और NRC को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिले की एक निजी स्कूल की महिला शिक्षिका शाहीन बाग पर चल रहे धरनास्थल पर विवादित बयान दिया था. यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस बयान को लेकर कुछ संगठनों के लोग स्कूल परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किए और महिला शिक्षिका को स्कूल से तत्काल निलंबित किए जाने की मांग करने लगे. संगठनों के लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा और नारेबाजी भी की. हालांकि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने महिला शिक्षिका को नोटिस देकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और जांच करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें:- देश का पहला गन्ना मॉडल बना उत्तर प्रदेशः मंत्री सुरेश राणा
एक महिला शिक्षिका ने दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचकर CAA और NRC के खिलाफ कुछ बयान दिया गया था. इसको लेकर कुछ संगठनों ने आपत्ति जताते हुए महिला के स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया. वहीं स्कूल प्रबंधन से दबाव डालकर महिला शिक्षिका को निलंबित करने की मांग की, जोकि सरासर गलत है. अगर लोगों को किसी तरह की कोई समस्या उक्त महिला से थी तो उनको इस तरह से स्कूल में जाकर हंगामा नहीं करना चाहिए था. वह अपनी बात प्रशासन के सामने रखते, स्कूल में जाकर प्रदर्शन में हंगामा करने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है. जांच कराकर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.-विनीत भटनागर, एसपी सिटी