सहारनपुर: जनपद के देवबंद में पाया जाने पाला पेंदी प्रजाति का बेर देश भर में अपने स्वाद के लिए जाना जाता है. इस बेर की खासियत यह है कि जब यह पकने लगता है तो यह बीच से फट जाता है और इसके अंदर और बेरों के मुकाबले ज्यादा रस होता है, जिस कारण इस बेर को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. यह बेर केवल देवबंद में पाया जाता है. पहले नगर में चारों ओर बेर के कई बाग हुआ करते थे, लेकिन अब पूरे नगर में दो-तीन बाग ही रह गए हैं. सरकार की अनदेखी के चलते देवबंद का मशहूर बेर विलुप्त होने की कगार पर खड़ा है.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली हिंसा पर बोले आप नेता संजय सिंह, कहा- बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भड़काई हिंसा
सरकार बेर के किसानों को किसी प्रकार की प्रोत्साहन राशि या कोई मदद नहीं कर रही है, जिसके चलते हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
रिजवान, बेर किसानवह बेर ढूंढते ढूंढते यहां पर आए हैं, क्योंकि इस बेर की रिश्तेदारी में भी बहुत मांग होती है, जिस कारण उन्हें यह बेर लेने यहां आना पड़ा. पहले तो हर तरफ बेर मिल जाते थे. मगर अब केवल ईदगाह रोड पर ही कुछ बाग बचे हैं, जिससे वह बेर लेने आए हैं.
चांद मियां,ग्राहक