सहारनपुर: जनपद में सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा की पत्नी सुरभि ने बेजुबान का दर्द समझकर शहर में जगह-जगह डॉग होम बनाकर लगा दी है. शहर की विभिन्न कालोनियों की गलियों में लगभग 50 डॉग होम रखे जाएंगे. वहीं अब आवारा घूम रहे कुत्तों को ठंड से राहत मिलेगी.
इस महिला ने किया एक नेक कार्य
- पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग इस ठंड में ठिठुर रहे हैं.
- इस कड़ाके की ठंड में आमजन अपने घरों में बैठने को मजबूर है और ठंड में बेजुबान जानवरों का क्या हाल होगा ये कोई नहीं समझता.
- बेजुबान जानवरों का दर्द सिटी मजिस्ट्रेट की पत्नी सुरभी ने समझा.
- इस महिला ने शहर की विभिन्न कालोनियों में रहने वाले आवारा कुत्तों के लिए ठंड से बचाव के लिए लकड़ी के डॉग होम बनवाई है.
- इस डॉग होम में आवारा कुत्ते आराम से बैठकर खाना खा सकते हैं और सो सकते हैं.
जानिए क्या कहा मजिस्ट्रेट की पत्नी ने
- सुरभि ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने बेजुबान जानवरों के बीच रहकर उनका दर्द समझा है.
- उन्होंने सोचा कि क्यों न सड़क पर घूम रहे बेजुबान जानवरों के लिए कुछ किया जाए.
- सुरभि ने आमजन से यह भी अपील की है कि वह पॉलिथीन का प्रयोग न करें.
- कुछ लोग घर में बचा खाना पॉलिथीन में बंद कर सड़कों पर फेंक देते हैं और आवारा घूम रहे पशु उसको खा लेते हैं.
- पॉलिथीन अवारा जानपरों के पेट में जाने के कारण उनकी मौत हो जाती है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर बार संघ का चुनाव सम्पन्न, एडवोकेट राजेंद्र सिंह बने अध्यक्ष