सहारनपुर: थाना कुतुबशेर इलाके में बुधवार रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब अनियंत्रित होकर एक कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में एक युवती घायल हो गई, जबकि चालक और दो बच्चियां बाल-बाल बच गए. मौके पर पहुंची डायल 100 की गाड़ी ने राहगीरों की मदद से घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कार चालक अपनी तीन बेटियों को मेला गुघाल दिखाने ले जा रहा था.
कैसे हुआ हादसा
बुधवार की देर शाम एक व्यक्ति अपनी तीन बेटियों के साथ अंबाला रोड पर लगे मेला गुघाल में घूमने जा रहे थे. जैसे ही वह थाना कुतुबशेर इलाके के अंबाला हाईवे पर कल्पना टॉकीज के पास पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर ऊपर चढ़ गई.
ये भी पढ़ें: सात मुर्दों ने डीएम से लगाई गुहार, हम जिन्दा हैं सरकार !
किसी तरह चालक ने ब्रेक लगाकर कार को रोक लिया, लेकिन इस दौरान आगे की सीट पर बैठी 14 साल की लड़की घायल हो गई. जबकि चालक और पीछे बैठी दो बच्चियां और बाल-बाल बच गए. इस दौरान गनीमत ये भी रही कि कार के आगे कोई अन्य वाहन नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा भी टल गया.