सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा आज गुरुवार सहारनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सहकारी चीनी मील सरसावा का शुभारंभ किया. इसके लिए सरकार ने सभी चीनी मिलों को समय पर चलाने के निर्देश दिए है. वहीं गन्ना किसानों को कई सुविधाएं मुहैया कराने की भी बात कही है.
ईटीवी से बातचीत में गन्ना मंत्री ने न सिर्फ केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं गिनाई, बल्कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने का दावा किया है.
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने ईटीवी से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया
सीएम योगी एवं पीएम मोदी की सरकार में किसान हित में काम किया जा रहा है. क्रेशर एवं कोल्हू को लघु उद्योग का दर्जा दिया गया है. जिसके चलते गुड़-शक्कर को पूरे उत्तर प्रदेश में टैक्स मुक्त कर दिया है. वहीं बकाया भुगतान को लेकर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब योगी सरकार ने 30 महीने के कार्यकाल में 76 हजार रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है.
ईटीवी से बातचीत में गन्ना मंत्री ने गिनाई केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं
सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों के एजेंडा किसानों का हित है. चाहे वह गन्ने का किसान हो, गेहूं ,धान का किसान हो सबके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर बेहतर योजनाएं लाई जा रही है. गन्ना मंत्री के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने 30 महीने में वो काम कर दिखाया है जो काम बसपा और सपा की सरकारें 15 सालो में नहीं कर पाईं.
गन्ना मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार ने जर्जर पुरानी चीनी मिलों को ग्रेड करने के साथ कई नई चीनी मिल लगाने का भी काम किया है. इतना ही नहीं पुरानी बंद चीनी मिलों को चलाने का कार्य भी योगी सरकार ने ही किया है. इसके लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपये खर्च कर खराब पड़ी मीलों को ठीक कराया है.
किसानों का करीब 500 करोड़ रुपये बकाया इस सवाल पर गन्ना मंत्री ने जवाब दिया
पिछले 12 साल का गन्ना किसानों के बकाया रुपये को योगी सरकार ने 30 महीने में देने का काम किया है. आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सरकार ने पहले 30 महीनों में 76 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा गन्ना किसानों का भुगतान किया गया. जबकि बाकी मिलों पर जितना भी भुगतान बचा हुआ है, उसे भी जल्द करने के आदेश दे दिए गए है. यदि कोई मिल किसानों का भुगतान देने में लापरवाही बरत रही है तो उसके खिलाफ कार्य भी की जा रही है.
वहीं अयोध्या मामले में आने वाले फैसले पर उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आएगा वही सबको मान्य होगा.
इसे भी पढ़ें- बागपत: सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल का गन्ना मंत्री ने लिया जायजा