सहारनपुर: उपचुनाव को लेकर जहां युवाओं में उत्साह देखा गया है तो वहीं कैराना सांसद के परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपना योगदान दिया. सांसद प्रदीप चौधरी के चाचा ने अपने बेटे और पोते के साथ मतदान किया है. ईटीवी से बातचीत में सांसद के चाचा चौधरी धनपाल सिंह ने बताया कि उनका परिवार एक जुट रहता है. उन्होंने एक साथ वोट डालने को सौभाग्यशाली बताया है.
तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान
ईटीवी की टीम कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के पैतृक गांव दुधला पहुंची. जहां सांसद के चाचा चौधरी धनपाल सिंह ने अपने बेटे और पोते के साथ मतदान किया. कैराना सांसद प्रदीप चौधरी अपने पैतृक गांव दूधला पहुंचे जहां उन्होंने अपने चाचा और भतीजे के साथ मतदान किया. सबसे बड़ी बात तो यह है कि मतदान बूथ पर जाकर इन तीनों पीढ़ियों ने मतदान कर खुशी जाहिर की.
अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील की
साथ ही तीनों पीढ़ियों ने अपने प्रत्याशी को जिताने की लोगों से अपील भी की है. चौधरी धनपाल सिंह ने कहा कि उनके परिवार का संगठन पहले से ही एक साथ चला आ रहा है. इसी एकता के बल पर वह क्षेत्र में विकास के गति देने का काम भी कर रहे हैं. वही सांसद के चचेरे भाई ने भी कहा कि उन्हें आज गर्व महसूस हो रहा है कि वह अपने पिता और चाचा के साथ मतदान कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- जनता बीजेपी सरकार से त्रस्त, देश को बुरे हालातों से बचाना है तो कांग्रेस को लाना है- इमरान मसूद