ETV Bharat / state

हाफ पैंट पहनकर घर से न निकलें युवा- नरेश टिकैत - शामली खबर

यूपी के शामली में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने युवाओं से कहा कि वे हाफ पैंट पहनकर घर से बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षा और खेल के लिए सुरक्षित माहौल व सुविधाएं देने में युवा भी अपनी जिम्मेदारी समझें.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:11 AM IST

शामली : जिले की एक एकेडमी में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने लड़कियों की शिक्षा और खेल के लिए माहौल बनाने की पैरवी की. इसके लिए उन्होंने युवाओं से आह्वान किया. उन्होंने युवाओं को हाफ पैंट पहनकर घर से बाहर नहीं निकलने के लिए भी बोला.

लड़कों को समझनी चाहिए अपनी जिम्मेदारी

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उनके द्वारा लड़कियों को जींस नहीं पहनने की हिदायत दी गई थी. इस पर लड़कियों की शिकायत थी कि यह सब कुछ लड़कों के लिए क्यों नहीं कहा जाता. टिकैत ने कहा कि इस बार वे लड़कों के लिए कह रहे हैं कि वे हाफ पैंट पहनकर घरों से बाहर न निकलें. क्योंकि लड़कियों की शिक्षा और खेल के लिए माहौल तैयार करने की जिम्मेदारी युवाओं की भी होती है. उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी के कंधों पर देश की जिम्मेदारी है. समाज ने हम सभी को बहुत कुछ दिया है, हम भी समाज को कुछ न कुछ दें. उन्होंने युवाओं से कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ ही जो समय बचे उसे अच्छे कार्यों में लगाएं.

सुरक्षित व सभ्य सामाजिक माहौल की जरूरत

भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने युवाओं को समझाते हुए कहा कि अभी तक बुजुर्गों द्वारा समाज का ताना-बाना बनाकर रखा गया है. लेकिन अब बदलते वक्त के साथ-साथ यह जिम्मेदारी युवाओं पर आती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षित व सभ्य सामाजिक माहौल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. युवाओं में नशाखोरी घर कर रही है, जिससे सबको बचकर रहने की जरूरत है. इससे शारीरिक पतन के साथ-साथ नैतिक पतन भी होता है. उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए सुरक्षित और शैक्षिक परिवेश उपलब्ध कराना युवाओं की भी अहम जिम्मेदारी है.

शामली : जिले की एक एकेडमी में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने लड़कियों की शिक्षा और खेल के लिए माहौल बनाने की पैरवी की. इसके लिए उन्होंने युवाओं से आह्वान किया. उन्होंने युवाओं को हाफ पैंट पहनकर घर से बाहर नहीं निकलने के लिए भी बोला.

लड़कों को समझनी चाहिए अपनी जिम्मेदारी

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उनके द्वारा लड़कियों को जींस नहीं पहनने की हिदायत दी गई थी. इस पर लड़कियों की शिकायत थी कि यह सब कुछ लड़कों के लिए क्यों नहीं कहा जाता. टिकैत ने कहा कि इस बार वे लड़कों के लिए कह रहे हैं कि वे हाफ पैंट पहनकर घरों से बाहर न निकलें. क्योंकि लड़कियों की शिक्षा और खेल के लिए माहौल तैयार करने की जिम्मेदारी युवाओं की भी होती है. उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी के कंधों पर देश की जिम्मेदारी है. समाज ने हम सभी को बहुत कुछ दिया है, हम भी समाज को कुछ न कुछ दें. उन्होंने युवाओं से कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ ही जो समय बचे उसे अच्छे कार्यों में लगाएं.

सुरक्षित व सभ्य सामाजिक माहौल की जरूरत

भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने युवाओं को समझाते हुए कहा कि अभी तक बुजुर्गों द्वारा समाज का ताना-बाना बनाकर रखा गया है. लेकिन अब बदलते वक्त के साथ-साथ यह जिम्मेदारी युवाओं पर आती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षित व सभ्य सामाजिक माहौल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. युवाओं में नशाखोरी घर कर रही है, जिससे सबको बचकर रहने की जरूरत है. इससे शारीरिक पतन के साथ-साथ नैतिक पतन भी होता है. उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए सुरक्षित और शैक्षिक परिवेश उपलब्ध कराना युवाओं की भी अहम जिम्मेदारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.