शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (shamli police alleged third degree torture) हो गई. परिजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. एसपी के आश्वासन पर परिजन शांत हुए.
जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव उसके ही खेत पर पड़ा मिला. परिजनों ने पुलिस पर दो दिन पूर्व हिरासत में लेकर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने में आई चोट के कारण मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे एएसपी ने परिजनों से वार्ता करते हुए कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया. फिलहाल अफसरों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
क्या है पूरा मामला: जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान में सोमवार को गांव के रहने वाले गय्यूर (35) का शव उसके ही खेत पर पड़ा मिला. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचे, जिसके बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यहां परिजन भी पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. मृतक के भाई राशिद ने आरोप लगाया कि उसके भाई को दो दिन पूर्व पुलिस ने हिरासत में लिया था और उसके साथ में मारपीट की गई थी. इस संबंध में उनकी ओर से उच्चाधिकारियों को शिकायत भी की गई थी.
आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा किए गए उत्पीड़न और मारपीट में आई चोट के कारण उसके भाई की मौत हुई है. वहीं, हंगामा बढ़ने पर एएसपी ओपी सिंह भी सीएचसी पहुंच गए. उन्होंने परिजनों से बातचीत की. परिजनों ने एसपी को मामले की जानकारी दी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एएसपी ने जांच के पश्चात नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत किया.
क्या कह रही है पुलिस: एएसपी ओपी सिंह का कहना है कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (youth died in shamli) हुई है. परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी. फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पिता ने बेटी को मारी गोली, मां ने ट्रॉली बैग में रखवाई लाश?