शामली: जिले में यौन रोगों के उपचार की आड़ में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों के अंगों की तस्करी सामने आई है. यहां पर वन विभाग की टीम ने एक देसी दवाखाने पर छापेमारी करते हुए जीवों के अवशेष बरामद किए हैं. पुलिस ने इस पूरे खेल से जुड़े कथित डॉक्टर को भी गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला शामली जिले के बड़ा बाजार का है. यहां पर मोहल्ला मुरारीवाला कुआं निवासी डॉ. निशांत गुप्ता देसी दवाखाने के नाम से एक दुकान चलाता है. पुलिस के अनुसार, वन्य जीव संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था वाइल्ड आई इण्डिया के एक प्रतिनिधि द्वारा क्षेत्रीय वनाधिकारी कैराना रेंज को एक विशेष सूचना दी गई थी. सूचना पर वन विभाग की टीम ने शामली कोतवाली पुलिस को साथ लेकर देसी दवाखाने के नाम से चल रही दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी में दुकान से दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों के शारीरिक अंगों के अवशेष बरामद किए, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर यौन रोगों के उपचार के लिए किया जा रहा था.
वन अधिकारी धर्मवर्त शर्मा ने बताया कि छापेमारी में दुकान से दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों के अवशेष बरामद हुए हैं, जिन्हें रखना या किसी भी रूप में इस्तेमाल करना अपराध की श्रेणी में आता है. पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की गई थी. आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.