ETV Bharat / state

शामली: कैराना में एसडीएम के देशभक्ति गीत गाने का वीडियो वायरल - shamli latest news

उत्तर प्रदेश के शामली में कैराना की एसडीएम मणि अरोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एसडीएम एक स्कूल के वार्षिकोत्सव में देशभक्ति गीत गुनगुनाती हुई नजर आ रही हैं. एसडीएम गुलजार का लिखा देशभक्ति का तराना 'ऐ वतन मेरे वतन' गाते हुए जमकर तालियां भी बटोर रही हैं.

etv bharat
कैराना की एसडीएम मणि अरोरा
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 4:25 PM IST

शामली: कैराना की एसडीएम मणि अरोरा की वायरल वीडियो एक स्कूल के वार्षिकोत्सव की है. एसडीएम मंच पर खड़े होकर गुलजार द्वारा लिखे गए देशभक्ति के तराना 'ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू, मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू' को गाती नजर आ रही हैं. ऐसा करते हुए वें बच्चों को देशभक्ति का संदेश दे रही हैं.

देखें एसडीएम के देशभक्ति गीत गाने का वीडियो वायरल.

एसडीएम मणि अरोरा फिलहाल गुण्डागर्दी और पलायन का दंश झेल झुके यूपी के कैराना में तैनात है. कैराना का चार्ज मिलने के बाद उन्होंने यहां कई विशेष अभियान चलाते हुए अपनी कार्यप्रणाली से जनता को प्रभावित किया है.

एसडीएम कैराना के एक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्यअतिथि पहुंची थीं. यहां पर बच्चों की प्रस्तुति ने उन्हें प्रभावित किया. इसके बाद एसडीएम माइक संभालते हुए मंच पर पहुंच गईं, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें भी सिंगिंग का शौक हैं.

वायरल वीडियो में एसडीएम मंच पर खड़े होकर गुलजार द्वारा लिखा गया सांग गुनगुनाते हुए बच्चों को देशभक्ति का संदेश देती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-शामली: असामाजिक तत्वों ने होलिका में लगाई आग, दो गिरफ्तार

शामली: कैराना की एसडीएम मणि अरोरा की वायरल वीडियो एक स्कूल के वार्षिकोत्सव की है. एसडीएम मंच पर खड़े होकर गुलजार द्वारा लिखे गए देशभक्ति के तराना 'ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू, मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू' को गाती नजर आ रही हैं. ऐसा करते हुए वें बच्चों को देशभक्ति का संदेश दे रही हैं.

देखें एसडीएम के देशभक्ति गीत गाने का वीडियो वायरल.

एसडीएम मणि अरोरा फिलहाल गुण्डागर्दी और पलायन का दंश झेल झुके यूपी के कैराना में तैनात है. कैराना का चार्ज मिलने के बाद उन्होंने यहां कई विशेष अभियान चलाते हुए अपनी कार्यप्रणाली से जनता को प्रभावित किया है.

एसडीएम कैराना के एक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्यअतिथि पहुंची थीं. यहां पर बच्चों की प्रस्तुति ने उन्हें प्रभावित किया. इसके बाद एसडीएम माइक संभालते हुए मंच पर पहुंच गईं, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें भी सिंगिंग का शौक हैं.

वायरल वीडियो में एसडीएम मंच पर खड़े होकर गुलजार द्वारा लिखा गया सांग गुनगुनाते हुए बच्चों को देशभक्ति का संदेश देती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-शामली: असामाजिक तत्वों ने होलिका में लगाई आग, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.