शामली : जिले में अपहरण और फिरौती की कॉल (ransom call) के बाद हत्या की वारदात सामने आई है. मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है.
गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी 45 वर्षीय देवेंद्र हरियाणा में मजदूरी करता था. देवेंद्र गुरुवार को अपनी 2 बेटियों के साथ शामली में दवा खरीदारी करने के लिए आया था. उसने अपनी दोनों बेटियों को गांव जाने वाली ऑटो में बैठाते हुए खुद दवाई लेकर घर आने की बात कही थी. इसके बाद परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया.
गुरुवार शाम को ही परिजनों के फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले लोगों ने देवेंद्र का अपहरण करने की जानकारी देते हुए परिजनों से 5 लाख की फिरौती मांगी. परिजनों ने मामले की सूचना फौरन पुलिस अधिकारियों को दी. इसी बीच पुलिस ने भी परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए ग्रामीण की तलाश शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ेः शामली: महिला को जबरदस्ती घर से उठाकर बनाया बंधक
एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि परिजनों ने फोन के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस टीमों को ग्रामीण की तलाश में लगा दिया गया था. बताया कि पुलिस की तकनीकी टीम ने फिरौती वाले नंबर की जांच पड़ताल करते हुए वारदात के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की आवाज भी मैच हो गयी है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद भैंसवाल गांव के जंगल से ग्रामीण देवेंद्र का शव बरामद कर लिया गया है. एसपी के मुताबिक ग्रामीण देवेंद्र गुरुवार को अपने 2 जानकारों के साथ शराब पी रहा था.
इस दौरान हुई कहासुनी में साथियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने और वारदात को छिपाने के लिए अपहरण और फिरौती की कॉल की थी. वारदात का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप