ETV Bharat / state

गाड़ी के कागज दिखाने को लेकर सपा विधायक और एसडीएम में जमकर तू-तू मैं-मैं, वीडियो वायरल - सपा विधायक और एसडीएम के बीच नोक-झोंक

यूपी के शामली में वाहन चेकिंग के दौरान एसडीएम ने सपा विधायक से गाड़ी के कागजात मांगे. इस पर सपा विधायक और एसडीएम के बीच नोक-झोंक हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सपा विधायक और एसडीएम के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 10:44 PM IST

शामली: कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार सरकारी अधिकारियों के साथ उनकी नोक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सपा विधायक गाड़ी के कागज मांगे जाने पर एसडीएम से उलझते हुए नजर आ रहे हैं.

सपा विधायक और एसडीएम के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल.

जानें पूरा मामला-

  • सपा विधायक नाहिद हसन गाड़ी से झिंझाना रोड स्थित अपने बाग जा रहे थे.
  • एसडीएम और सीओ ने उनकी गाड़ी को रुकवाते हुए ड्राइवर से कागजात दिखाने की मांग की.
  • गाड़ी के कागजात को लेकर सपा विधायक और एसडीएम के बीच नोक-झोंक हो गई.
  • वीडियो में विधायक ने एसडीएम पर अभद्रता करने का आरोप लगाया.
  • विधायक और उनके समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए बाद में अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा.

पढ़ें:- घूस लेते हुए आरक्षी का वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि कैराना में जिला प्रशासन ने ठेला मजदूरों को सड़कों से हटवाते हुए वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर दिया है. वेंडिंग जोन में काम नहीं चलने के कारण ठेला मजदूर हड़ताल पर हैं. इस प्रकरण में विधायक नाहिद हसन ठेला मजदूरों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए लगातार एसडीएम कैराना अमित पाल शर्मा को टारगेट कर रहे हैं.

झिंझाना से कैराना को आने वाले रास्ते में वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी विधायक की गाड़ी की चेकिंग की गई. गाड़ी के कागजात मांगे जाने पर विधायक ने अभी उपलब्ध नहीं होने की बात कही. विधायक ने कागज सीओ ऑफिस में जमा करवाने की बात कही. मामले से जुड़ा वीडियो और तथ्यों को उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा चुका है. मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना, शामली

शामली: कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार सरकारी अधिकारियों के साथ उनकी नोक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सपा विधायक गाड़ी के कागज मांगे जाने पर एसडीएम से उलझते हुए नजर आ रहे हैं.

सपा विधायक और एसडीएम के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल.

जानें पूरा मामला-

  • सपा विधायक नाहिद हसन गाड़ी से झिंझाना रोड स्थित अपने बाग जा रहे थे.
  • एसडीएम और सीओ ने उनकी गाड़ी को रुकवाते हुए ड्राइवर से कागजात दिखाने की मांग की.
  • गाड़ी के कागजात को लेकर सपा विधायक और एसडीएम के बीच नोक-झोंक हो गई.
  • वीडियो में विधायक ने एसडीएम पर अभद्रता करने का आरोप लगाया.
  • विधायक और उनके समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए बाद में अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा.

पढ़ें:- घूस लेते हुए आरक्षी का वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि कैराना में जिला प्रशासन ने ठेला मजदूरों को सड़कों से हटवाते हुए वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर दिया है. वेंडिंग जोन में काम नहीं चलने के कारण ठेला मजदूर हड़ताल पर हैं. इस प्रकरण में विधायक नाहिद हसन ठेला मजदूरों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए लगातार एसडीएम कैराना अमित पाल शर्मा को टारगेट कर रहे हैं.

झिंझाना से कैराना को आने वाले रास्ते में वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी विधायक की गाड़ी की चेकिंग की गई. गाड़ी के कागजात मांगे जाने पर विधायक ने अभी उपलब्ध नहीं होने की बात कही. विधायक ने कागज सीओ ऑफिस में जमा करवाने की बात कही. मामले से जुड़ा वीडियो और तथ्यों को उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा चुका है. मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना, शामली

Intro:Up_sha_02_mla_video_vis_upc10116


उत्तर प्रदेश के कैराना में एसडीएम—सीओ द्वारा सपा विधायक की गाड़ी के कागज मांगने पर हंगामा हो गया. सपा विधायक और एसडीएम के बीच जमकर गहमा—गहमी और नोंक—झोंक हुई. विधायक ने एसडीएम को डरपोक आदमी तक बोल डाला. पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.Body:
शामली: कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार सरकारी अधिकारियों के साथ उनकी हॉट टॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सपा विधायक गाड़ी के कागज मांगे जाने पर एसडीएम से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में वें एसडीएम को डरपोक तक कह रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?
. कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन गाड़ी में सवार होकर झिंझाना रोड़ स्थित अपने बाग में जा रहे थे.

. एसडीएम अमित पाल शर्मा और सीओ राजेश कुमार तिवारी ने उनकी गाड़ी को रूकवाते हुए ड्राईवर से कागजात दिखाने की मांग की.

. गाड़ी के कागजात को लेकर विधायक और अधिकारियों में गहमा—गहमी हो गई.

. विधायक ने एसडीएम पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उन्हें डरपोक आदमी भी बताया. वीडियों में एसडीएम लगातार कागजों की मांग करते रहे.

. विधायक और उनके समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए बाद में अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा.


एसडीएम के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा
कैराना में जिला प्रशासन ने ठेला मजदूरों को सड़कों से हटवाते हुए वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर दिया है. वेंडिंग जोन में काम नही चलने के कारण ठेला मजदूर हड़ताल पर हैं. माल सड़ने की वजह से मंडी के आढ़ती भी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. इस प्रकरण में विधायक नाहिद हसन ठेला मजदूरों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए लगातार एसडीएम कैराना अमित पाल शर्मा को टारगेट कर रहे हैं. Conclusion:
इन्होंने कहा—
झिंझाना से कैराना आते समय रास्ते में एक वाहन संदिग्ध लगा. जिसकी चेकिंग की गई थी. मौके पर माननीय विधायक द्वारा बताया गया कि गाड़ी के कागज अभी उपलब्ध नही है. उन्होंने कहा कि वें कागज सीओ के आॅफिस में जमा करवा देंगे। मामले से जुड़ी वीडियो और तथ्यों को उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा चुका है. मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
— अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना, शामली

नोट: वायरल वीडियो सुबह की ब्रेेकिंग के रूप में भेज दी गई थी, जो प्रकाशित नही हुई. खबर में एसडीएम की बाइट कर ली गई है, जिसे वर्तमान खबर के साथ भेज दिया गया है.

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.