ETV Bharat / state

नेताजी पर थप्पड़ों की बारिश: बैठक में सभासदों ने उछल-उछलकर मारे थप्पड़, बरसाए लात-घूंसे; कई ने चुपके से सेंके हाथ, VIDEO - वीडियो

शामली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सभासदों के बीच मारपीट का है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 10:43 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

शामलीः जिले में नगर पालिका की बोर्ड बैठक के दौरान विधायक और नगर अध्यक्ष की मौजूदगी में सभासदों के बीच हुई कहासुनी के बाद जमकर लात-घूसे चल गए. मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-थलग कराते हुए मामला शांत कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दरअसल, गुरुवार को नगर पालिका में सदर विधायक प्रसन्न चौधरी और शामली नगर अध्यक्ष अरविंद संगल की मौजूदगी में बोर्ड बैठक चल रही थी. इस दौरान शहर में चार करोड़ के विकास कार्यों पर चर्चा चल रही थी, तभी वार्ड आठ के सभासद अजीत निर्वाल ने अपने वार्ड की समस्या बताते हुए टिप्पणी कर दी. इस दौरान उनकी वार्ड दो के सभासद बॉबी से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों के बीच लात-घूंसे और थप्पड़ चलने लगे. बैठक में मौजूद अन्य सभासदों और मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तितर-बितर कर मामला शांत कराया.


सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल
सभासदों के बीच हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दोनों सभासदों के अलावा कुछ अन्य सभासद भी मारपीट में शामिल होते नजर आ रहे हैं, हालांकि सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने मामला शांत कराकर दोनों पक्षों को चेतावनी दे दी. बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद बैठक को आगे नही बढ़ाया जा सका. बैठक को आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया. फिलहाल जनता द्वारा चुने के सभासदों का विकास प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान एक दूसरे से भिड़ना सुर्खियों में बना हुआ है.

भ्रष्टाचार के लग रहे आरोप
दरअसल, शामली नगर पालिका में इन दिनों कई सभासद भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. सभासदों द्वारा पालिका अध्यक्ष और तैनात अफसरों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसको लेकर अधिकारियों से शिकायतों और नगर पालिका में प्रदर्शन का दौर भी जारी है. सभासद विकास कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल और मानकों के अनुरूप कार्य नही करने व जनता के पैसों की जमकर बर्बादी का आरोप संबंधित अफसरों पर लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म

ये भी पढ़ेंः अब महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट, उद्घाटन से 48 घंटे पहले तय हुआ नाम

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

शामलीः जिले में नगर पालिका की बोर्ड बैठक के दौरान विधायक और नगर अध्यक्ष की मौजूदगी में सभासदों के बीच हुई कहासुनी के बाद जमकर लात-घूसे चल गए. मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-थलग कराते हुए मामला शांत कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दरअसल, गुरुवार को नगर पालिका में सदर विधायक प्रसन्न चौधरी और शामली नगर अध्यक्ष अरविंद संगल की मौजूदगी में बोर्ड बैठक चल रही थी. इस दौरान शहर में चार करोड़ के विकास कार्यों पर चर्चा चल रही थी, तभी वार्ड आठ के सभासद अजीत निर्वाल ने अपने वार्ड की समस्या बताते हुए टिप्पणी कर दी. इस दौरान उनकी वार्ड दो के सभासद बॉबी से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों के बीच लात-घूंसे और थप्पड़ चलने लगे. बैठक में मौजूद अन्य सभासदों और मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तितर-बितर कर मामला शांत कराया.


सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल
सभासदों के बीच हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दोनों सभासदों के अलावा कुछ अन्य सभासद भी मारपीट में शामिल होते नजर आ रहे हैं, हालांकि सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने मामला शांत कराकर दोनों पक्षों को चेतावनी दे दी. बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद बैठक को आगे नही बढ़ाया जा सका. बैठक को आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया. फिलहाल जनता द्वारा चुने के सभासदों का विकास प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान एक दूसरे से भिड़ना सुर्खियों में बना हुआ है.

भ्रष्टाचार के लग रहे आरोप
दरअसल, शामली नगर पालिका में इन दिनों कई सभासद भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. सभासदों द्वारा पालिका अध्यक्ष और तैनात अफसरों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसको लेकर अधिकारियों से शिकायतों और नगर पालिका में प्रदर्शन का दौर भी जारी है. सभासद विकास कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल और मानकों के अनुरूप कार्य नही करने व जनता के पैसों की जमकर बर्बादी का आरोप संबंधित अफसरों पर लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म

ये भी पढ़ेंः अब महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट, उद्घाटन से 48 घंटे पहले तय हुआ नाम

Last Updated : Dec 29, 2023, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.