ETV Bharat / state

शामली: 10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की कोशिश, एक गिरफ्तार - शामली क्राइम खबर

यूपी के शामली में 10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोप है कि बच्ची के शोर मचाने पर उसकी गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश की गई. पुलिस ने वारदात के आरोपी पूर्व प्रधान के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार बताया जा रहा है.

10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की कोशिश
10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की कोशिश.
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:26 AM IST

शामली: जिले के चौसाना क्षेत्र में 10 साल की बच्ची के साथ गांव के ही दो युवकों ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की. बताया जाता है कि बच्ची के शोर मचाने पर आरोपियों द्वारा गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया गया. परिजनों के मौके पर पहुंचने पर दोनों आरोपी फरार हो गए. वारदात की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पूर्व ग्राम प्रधान का बेटा बताया जा रहा है.

यह वारदात जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र की चौसाना चौकी क्षेत्र के एक गांव की है. यहां पर 10 साल की एक बच्ची घर से गांव की एक दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही है. आरोप है कि इसी बीच गांव के दो युवकों ने बच्ची को पकड़कर उससे छेड़छाड़ की और अपने साथ ले जाने की कोशिश की. परिजनों का आरोप है कि शोर मचाने पर आरोपियों ने बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास भी किया. शोर-शराबा सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो आरोपी फरार हो गए. वारदात के संबंध में परिजनों द्वारा पुलिस चौकी चौसाना पर तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

एक आरोपी गिरफ्तार
बच्ची के साथ वारदात की सूचना पर फौरन हरकत में आई झिंझाना थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष झिंझाना सर्वेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने दानिश नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो पूर्व प्रधान का बेटा बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस वारदात के दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश डाल रही है.

शामली: जिले के चौसाना क्षेत्र में 10 साल की बच्ची के साथ गांव के ही दो युवकों ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की. बताया जाता है कि बच्ची के शोर मचाने पर आरोपियों द्वारा गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया गया. परिजनों के मौके पर पहुंचने पर दोनों आरोपी फरार हो गए. वारदात की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पूर्व ग्राम प्रधान का बेटा बताया जा रहा है.

यह वारदात जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र की चौसाना चौकी क्षेत्र के एक गांव की है. यहां पर 10 साल की एक बच्ची घर से गांव की एक दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही है. आरोप है कि इसी बीच गांव के दो युवकों ने बच्ची को पकड़कर उससे छेड़छाड़ की और अपने साथ ले जाने की कोशिश की. परिजनों का आरोप है कि शोर मचाने पर आरोपियों ने बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास भी किया. शोर-शराबा सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो आरोपी फरार हो गए. वारदात के संबंध में परिजनों द्वारा पुलिस चौकी चौसाना पर तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

एक आरोपी गिरफ्तार
बच्ची के साथ वारदात की सूचना पर फौरन हरकत में आई झिंझाना थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष झिंझाना सर्वेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने दानिश नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो पूर्व प्रधान का बेटा बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस वारदात के दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश डाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.