ETV Bharat / state

शामली: यमुना नदी में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - युवकों के शव बरामद

उत्तर प्रदेश के शामली में यमुना नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस की तरफ से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों युवकों के शव को नदी से बाहर निकाला गया.

yamuna river
यमुना नदी.
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:59 AM IST

शामली: जिले में साथियों के साथ यमुना नदी में नहाने गए दो युवकों के डूबने के बाद जिला प्रशासन ने सर्च अभियान शुरू किया था. स्थानीय गोताखोरों और पीएसी की फ्लड यूनिट की ओर से यमुना में सर्च अभियान शुरू किया गया था. देर रात तक चले सर्च अभियान के बाद दोनों युवकों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए. देर रात तक चला सर्च अभियान खत्म हो गया है. स्थानीय गोताखोरों और पीएसी की फ्लड यूनिट ने यमुना में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

क्या है पूरा मामला
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव नौनांगली निवासी आशु दहिया और जयंत अपने साथियों के साथ मंगलवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर बिड़ौली स्थित यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस को दोनों युवकों के यमुना नदी में डूबने की सूचना मिली थी. सूचना पर एसडीएम ऊन मणि अरोरा, सीओ प्रदीप सिंह और थानाध्यक्ष झिंझाना प्रमोद कुमार सिंह फौरन मौके पर पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों और यमुना पर तैनात पीएसी की फ्लड यूनिय की मद्द से सर्च अभियान शुरू किया गया था.

देर रात तक चला सर्च अभियान, शव बरामद
दोनों युवकों की तलाश में सर्च अभियान देर रात तक जारी था. अधिकारियों के मुताबिक, गोताखोरों ने दोनों युवकों के शव यमुना नदी से बाहर निकाल लिए हैं. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान मृतकों के परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे थे.

झिंझाना थाना क्षेत्र में यमुना नदी में नहाते समय दो युवक गहरे पानी में डूब गए थे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कराया. देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद शवों को यमुना नदी से बाहर निकाल लिया है. पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-जसजीत कौर, डीएम

शामली: जिले में साथियों के साथ यमुना नदी में नहाने गए दो युवकों के डूबने के बाद जिला प्रशासन ने सर्च अभियान शुरू किया था. स्थानीय गोताखोरों और पीएसी की फ्लड यूनिट की ओर से यमुना में सर्च अभियान शुरू किया गया था. देर रात तक चले सर्च अभियान के बाद दोनों युवकों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए. देर रात तक चला सर्च अभियान खत्म हो गया है. स्थानीय गोताखोरों और पीएसी की फ्लड यूनिट ने यमुना में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

क्या है पूरा मामला
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव नौनांगली निवासी आशु दहिया और जयंत अपने साथियों के साथ मंगलवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर बिड़ौली स्थित यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस को दोनों युवकों के यमुना नदी में डूबने की सूचना मिली थी. सूचना पर एसडीएम ऊन मणि अरोरा, सीओ प्रदीप सिंह और थानाध्यक्ष झिंझाना प्रमोद कुमार सिंह फौरन मौके पर पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों और यमुना पर तैनात पीएसी की फ्लड यूनिय की मद्द से सर्च अभियान शुरू किया गया था.

देर रात तक चला सर्च अभियान, शव बरामद
दोनों युवकों की तलाश में सर्च अभियान देर रात तक जारी था. अधिकारियों के मुताबिक, गोताखोरों ने दोनों युवकों के शव यमुना नदी से बाहर निकाल लिए हैं. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान मृतकों के परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे थे.

झिंझाना थाना क्षेत्र में यमुना नदी में नहाते समय दो युवक गहरे पानी में डूब गए थे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कराया. देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद शवों को यमुना नदी से बाहर निकाल लिया है. पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-जसजीत कौर, डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.