शामली: जनपद में पुलिस ने मध्यप्रदेश से पंजाब जा रही नशे की खेप को यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पकड़ लिया. पुलिस ने कैंटर से एक कुंतल डोडा पोस्त बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
झिंझाना थाना क्षेत्र में यूपी-हरियाणा सीमा पर पुलिस टीम नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने हरियाणा की ओर जा रहे एक कैंटर की चेकिंग की. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कैंटर सवारों ने बताया कि वे इंदौर से गाड़ी खाली कर वापस लौट रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने कैंटर के अंदर तलाशी ली. कैंटर में तिरपाल के नीचे डोडा पोस्त थे, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस के मुताबिक कैंटर से बोरियों में लदा करीब एक कुंतल डोडा पोस्त बरामद हुआ. साथ ही पुलिस ने कैंटर सवार पंजाब निवासी ताज मोहम्मद और हिमाचल प्रदेश निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों तस्करों ने बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश के नीमच रोड से एक कुंतल डोडा पोस्त की डिलीवरी ली थी. तस्करों ने बताया कि उन्हें यह खेप पंजाब में पहुंचानी थी. पुलिस के मुताबिक बरामद की गई नशे की खेप की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है.
एसपी विनीत जायसवाल का कहना है कि पुलिस करनाल बॉर्डर पर स्थित बिड़ौली चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों तस्करों के कब्जे से करीब एक कुंतल डोडा और कैंटर भी बरामद किया गया है. आरोपी कैंटर में डोडा छिपाकर तस्करी कर रहे थे. यह माल मध्यप्रदेश से खरीदा गया था, जिसकी सप्लाई पंजाब में होनी थी. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.