ETV Bharat / state

शामली मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 7:18 PM IST

वारदात जिले के कैराना कोतवाली की है. शामली मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हुए. पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर बदमाशों ने भागने की कोशिश की. इसी बीच फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई.

शामली मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

शामली:शामली जिले में बाइक लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो लुटेरों का पुलिस से आमना सामना हुआ. लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.जिसकी जवाबदेही में पुलिस ने भी फायरिंग की.फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

शामली मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला:

  • मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते बदमाश शेरखान के पैर में गोली लग गई.
  • संतुलन बिगड़ने के बाद बाइक पलटी .
  • पुलिस ने घायल बदमाश शेरखान और उसके साथी सोनू को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
  • प्रभावी उपचार के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
  • दोनों बदमाश कैराना के ही रहने वाले थे.
  • बदमाश से लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई.
  • एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद कर लिया गया.


बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक लूटी गई. शामली के कैराना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई .कैराना से खुरगान रोड पर बदमाशों के आने की सूचना मिली और पुलिस के द्वारा घेराबंदी की गई. घेराबंदी करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा और बचाव में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई.एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया, और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया.
— अजय कुमार, एसपी शामली।

शामली:शामली जिले में बाइक लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो लुटेरों का पुलिस से आमना सामना हुआ. लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.जिसकी जवाबदेही में पुलिस ने भी फायरिंग की.फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

शामली मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला:

  • मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते बदमाश शेरखान के पैर में गोली लग गई.
  • संतुलन बिगड़ने के बाद बाइक पलटी .
  • पुलिस ने घायल बदमाश शेरखान और उसके साथी सोनू को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
  • प्रभावी उपचार के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
  • दोनों बदमाश कैराना के ही रहने वाले थे.
  • बदमाश से लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई.
  • एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद कर लिया गया.


बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक लूटी गई. शामली के कैराना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई .कैराना से खुरगान रोड पर बदमाशों के आने की सूचना मिली और पुलिस के द्वारा घेराबंदी की गई. घेराबंदी करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा और बचाव में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई.एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया, और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया.
— अजय कुमार, एसपी शामली।

Intro:Up_sml_03_lootera_vis_upc10116


शामली जिले में बाइक लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो लुटेरों का पुलिस से आमना—सामना हो गया. लुटेरों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. Body:
शामली: वारदात जिले के कैराना कोतवाली इलाके की है. रात्रि के समय गांव खुरगान के पास दो हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की बाइक लूट ली थी. लूटपाट के बाद बदमाश अकबरपुर सुन्हैटी की तरफ भाग निकले थे. पीडित की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी थी. इसी बीच पुलिस को मलकपुर की ओर से बाइक पर संदिग्ध आते दिखाई दिए. पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गई, तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया.

एक बदमाश के पैर में लगी गोली...
. मुठभेड़ के दोरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते बदमाश शेरखान के पैर में गोली जा लगी.

. बाइक का संतुलन बिगड़ने के बाद वह पलट गई, तभी पुलिस ने घायल बदमाश शेरखान और उसके साथी सोनू को गिरफ्तार कर लिया.

. दोनों बदमाश कैराना के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

. प्रभावी उपचार के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

इन्होंने कहा—
शामली के कैराना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है. बीती रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक लूटी गई. इस सूचना पर थाना कैराना पुलिस के द्वारा सघन घेराबंदी की गई. इसी दरम्यिान कैराना से खुरगान रोड पर बदमाशों के आने की सूचना मिली. पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा और बचाव में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया. पुलिस ने घायल बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया.
— अजय कुमार, एसपी शामली।

Reporter: sachin sharma
7017123406Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.