ETV Bharat / state

एनकाउंटर के खौफ से हाथ उठाकर थाने पहुंचे दो गो तस्कर, बोले- साहब गिरफ्तार कर लो - कैराना कोतवाली शामली

शामली में मुठभेड़ और गोकशी के मामले में फरार दो गो तस्करों ने एनकाउंटर के खौफ से कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
हाथ उठाकर थाने पहुंचे दो गो तस्कर
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:38 PM IST

शामली: जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में साथी के घायल हो जाने के बाद गोकशी के मामले में फरार आरोपियों को भी एनकाउंटर का खौफ सता रहा है. इसी के चलते दो आरोपी खुद हाथ ऊपर उठाकर आत्मसमर्पण करने के लिए कैराना कोतवाली पहुंच गए. दोनों आरोपियों ने गिड़गिड़ाते हुए गिरफ्तार करने की गुहार लगाई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान के जंगल में बीते 21 सितंबर को पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से मोमिन निवासी गांव इस्सोपुर खुरगान के घायल हो जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि आरोपी के चार साथी जुल्फान, इकबाल, गुलजार व तासिम निवासीगण गांव इस्सोपुर खुरगान फरार होने में सफल हो गए थे. पुलिस ने भारी मात्रा में गो मांस, वध करने के उपकरण व अवैध हथियार बरामद करते हुए तीन गोवंशों को जिंदा मुक्त कराया था. मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर दबिशें दी जा रही थी.

इस मामले में फरार चल रहे गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी जुल्फान और गुलजार अपने हाथों को ऊपर उठाकर शनिवार को स्वयं कोतवाली कैराना पहुंच गए. जहां दोनों ने पुलिस को बताया कि वह मुठभेड़ और गोकशी के मामले में फरार होने के चलते आत्मसमर्पण करने के लिए कोतवाली पहुंचे हैं. उन्होंने भविष्य में अपराध न करने का संकल्प लिया और पुलिस से गिरफ्तार कर लेने की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई के डर के चलते मुठभेड़ और गोकशी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों ने कैराना कोतवाली में आत्मसमर्पण किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: शामली में गो-तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम से धक्का-मुक्की, आरोपी फरार

शामली: जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में साथी के घायल हो जाने के बाद गोकशी के मामले में फरार आरोपियों को भी एनकाउंटर का खौफ सता रहा है. इसी के चलते दो आरोपी खुद हाथ ऊपर उठाकर आत्मसमर्पण करने के लिए कैराना कोतवाली पहुंच गए. दोनों आरोपियों ने गिड़गिड़ाते हुए गिरफ्तार करने की गुहार लगाई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान के जंगल में बीते 21 सितंबर को पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से मोमिन निवासी गांव इस्सोपुर खुरगान के घायल हो जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि आरोपी के चार साथी जुल्फान, इकबाल, गुलजार व तासिम निवासीगण गांव इस्सोपुर खुरगान फरार होने में सफल हो गए थे. पुलिस ने भारी मात्रा में गो मांस, वध करने के उपकरण व अवैध हथियार बरामद करते हुए तीन गोवंशों को जिंदा मुक्त कराया था. मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर दबिशें दी जा रही थी.

इस मामले में फरार चल रहे गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी जुल्फान और गुलजार अपने हाथों को ऊपर उठाकर शनिवार को स्वयं कोतवाली कैराना पहुंच गए. जहां दोनों ने पुलिस को बताया कि वह मुठभेड़ और गोकशी के मामले में फरार होने के चलते आत्मसमर्पण करने के लिए कोतवाली पहुंचे हैं. उन्होंने भविष्य में अपराध न करने का संकल्प लिया और पुलिस से गिरफ्तार कर लेने की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई के डर के चलते मुठभेड़ और गोकशी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों ने कैराना कोतवाली में आत्मसमर्पण किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: शामली में गो-तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम से धक्का-मुक्की, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.