शामली: अवैध हथियार के साथ फायरिंग और डांस करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें पूरा मामला
जिले के थानाभवन क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक युवक तमंचे से फायरिंग करता नजर आ रहा है, जबकि उसका साथी अवैध तमंचे को लोड कर रहा है. फायरिंग के बाद युवक डांस कर रहे थे. मौके पर अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं. वायरल हुए वीडियो पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए थानाभवन थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे.
हकीमान मोहल्ले का है वीडियो
पुलिस की जांच पड़ताल में पाया गया कि वायरल वीडियो थानाभवन के मोहल्ला हकीमान का है. वीडियो में फायरिंग कर रहे मोहल्ले के ही रवि नाम के युवक को पुलिस ने चिन्हित किया, जबकि उसके साथी का नाम राहुल है. पुलिस के अनुसार दोनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है.
इस पूरे मामले के बारे में सीओ अमित सक्सेना ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया था. वीडियो में एक युवक अवैध असलहे से फायरिंग करते हुए नजर आ रहा था. यह वीडियो थानाभवन कस्बा क्षेत्र का बताया जा रहा था. वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष थानाभवन को जांच के निर्देश दिए गए थे. जांच के बाद सामने आया कि यह वीडियो थानाभवन के हकीमान मोहल्ले का है. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमाती कार्रवाई अमल में लाई गई है.