शामली: मेरठ-करनाल हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने एक ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका. पुलिस की सख्ती के बाद ड्राइवर अपना आपा खो बैठा. उसने केबिन बंद कर हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया.
ट्रक ड्राइवर ने लगाया जाम
- मेरठ-करनाल हाईवे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.
- यहां यातायात व्यवस्था में लगे एक पुलिसकर्मी ने एक ट्रक को हाथ देकर रुकने का इशारा किया.
- आरोप है कि ट्रक ड्राइवर पुलिसकर्मी को देखकर ट्रक लेकर भागने लगा.
- पुलिस ने ट्रक का पीछा शुरू कर दिया.
- सामने पुलिस वाहन लगाकर बामुश्किल ट्रक को रुकवाया गया.
इसे भी पढ़ें- शामली: खेत पर गए युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
केबिन बंद कर बैठ गया ड्राइवर
पुलिस द्वारा रुकवाने के बावजूद भी ड्राइवर नीचे नहीं उतरा. उसने शीशे लगाते हुए केबिन को लॉक कर दिया. ट्रक के हाईवे पर खड़ा होने के चलते यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई. काफी समय बर्बाद होने के बावजूद भी जब ड्राइवर बाहर नहीं निकला तो पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे खुद ही खिड़की खोलते हुए उसे बाहर निकाला. आरोपी ड्राइवर नशे में बताया जा रहा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.