ETV Bharat / state

शामली: मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 युवकों को वाहन ने कुचला, 3 की मौत - शामली पुलिस

यूपी के शामली में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर निकले चार युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर हालत के चलते हायर सैंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:40 PM IST

शामली: जिले के बाबरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां पर मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवकों को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि चौथे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

शामली में 4 युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा.

पढ़ें पूरा मामला
जिले के कस्बा बनत निवासी दो सगे भाई संजीव और शुभम अपने साथी प्रवेश कुमार और सुमित के साथ गुरुवार सुबह पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर माॅर्निंग वॉक पर निकले थे. पुलिस के अनुसार इस दौरान बाबरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के सामने बनत पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने चारों युवकों को कुचल दिया. चालक वाहन लेकर मौके से फरार भी हो गया. सड़क दुर्घटना में संजीव और शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवेश ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. बकौल पुलिस घायल सुमित को गंभीर हालत में हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

सड़क दुर्घटना की सूचना पर बनत कस्बे से भीड़ फौरन मौके पर पहुंच गई. सूचना पर बाबरी और थाना आदर्श मंडी से भी भारी पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया. पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद की है, जोकि मृतक पक्ष की बताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि चारों युवक मार्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले थे, जो बाद में एक ही बाइक पर सवार होकर अमरूद तोड़ने के लिए जा रहे थे.

मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
सड़क दुर्घटना में बनत निवासी सोमपाल के दो बेटे संजीव और शुभम की मौत हो गई. एक घर के दो चिराग बुझने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उधर, प्रवेश कुमार के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि यातायात नियमों के उल्लंघन और सड़कों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते जनपद में लगातार बड़े हादसे हो रहे हैं.

सुबह के समय बाबरी क्षेत्र में बाइक सवारों को अज्ञात वाहन से टक्कर मारने की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां दो लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें से एक अन्य शख्स की भी मौत हो गई. एक घायल को अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों का पंचायतनामा भरकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. घटना की लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

-अमित सक्सेना, सर्किल सीओ, थानाभवन

शामली: जिले के बाबरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां पर मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवकों को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि चौथे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

शामली में 4 युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा.

पढ़ें पूरा मामला
जिले के कस्बा बनत निवासी दो सगे भाई संजीव और शुभम अपने साथी प्रवेश कुमार और सुमित के साथ गुरुवार सुबह पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर माॅर्निंग वॉक पर निकले थे. पुलिस के अनुसार इस दौरान बाबरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के सामने बनत पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने चारों युवकों को कुचल दिया. चालक वाहन लेकर मौके से फरार भी हो गया. सड़क दुर्घटना में संजीव और शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवेश ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. बकौल पुलिस घायल सुमित को गंभीर हालत में हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

सड़क दुर्घटना की सूचना पर बनत कस्बे से भीड़ फौरन मौके पर पहुंच गई. सूचना पर बाबरी और थाना आदर्श मंडी से भी भारी पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया. पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद की है, जोकि मृतक पक्ष की बताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि चारों युवक मार्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले थे, जो बाद में एक ही बाइक पर सवार होकर अमरूद तोड़ने के लिए जा रहे थे.

मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
सड़क दुर्घटना में बनत निवासी सोमपाल के दो बेटे संजीव और शुभम की मौत हो गई. एक घर के दो चिराग बुझने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उधर, प्रवेश कुमार के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि यातायात नियमों के उल्लंघन और सड़कों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते जनपद में लगातार बड़े हादसे हो रहे हैं.

सुबह के समय बाबरी क्षेत्र में बाइक सवारों को अज्ञात वाहन से टक्कर मारने की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां दो लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें से एक अन्य शख्स की भी मौत हो गई. एक घायल को अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों का पंचायतनामा भरकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. घटना की लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

-अमित सक्सेना, सर्किल सीओ, थानाभवन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.