शामली: जिले में तबलीगी जमात के तीन और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि एक अन्य मरीज को रिकवर होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल जिले के कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत सभी 11 कोरोना पेशेंट तबलीगी जमात से संबंधित हैं.
तीनों नये मरीज जिले के त्रिपुरा इलाके के रहने वाले हैं, जो तबलीगी जमात में शामिल होकर दिल्ली से शामली आए थे.
क्या है पूरा मामला?
- दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से त्रिपुरा इलाके के रहने वाले 14 जमाती शामली के झिंझाना में आए थे.
- लॉकडाउन के बाद ये सभी जमाती झिंझाना के दो अलग-अलग मकानों में छिप गए थे, जिन्हें पुलिस ने ढूंढ़ निकाला था.
- सभी को 31 मार्च को झिंझाना के ही राष्ट्रीय शिक्षा सदन इण्टर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था.
- इनमें से पांच जमातियों के टेस्ट रविवार को कोरोना पॉजीटिव आए थे, जबकि इसी जमात के तीन और लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है.
- नए मामलों के साथ ही जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है, जबकि एक अन्य मरीज उपचार के बाद रिकवर होकर घर भेजा जा चुका है.
वहीं, जिलाधिकारी जसजीत कौर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 11 मरीजों का कोविड-19 अस्पताल झिंझाना में उपचार चल रहा है. पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोगों की भी मॉनीटरिंग हो रही है. सभी को क्वारंटाइन किया जा रहा है.