शामली: जनपद में पुलिस द्वारा एक युवक को थर्ड डिग्री दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पीड़ित आपबीती बताते हुए पुलिस द्वारा दी गई थर्ड डिग्री के निशान भी दिखा रहा है. अधिकारियों ने मामले की जांच सीओ कैराना को सौंपी है और कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
- वायरल वीडियो झिंझाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुरा निवासी महेंद्र की बताया जा रहा है.
- वीडियो में महेंद्र द्वारा चौकी चौसाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
- महेंद्र अपने भाई के साथ हरियाणा से लौट रहा था.
- वापस लौटते वक्त चौसाना चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर टॉर्चर किया.
- महेंद्र ने बताया कि उनके पास सिर्फ एक शराब की बोतल थी.
- पुलिस ने टार्चर के बाद रकम लेकर उन्हें किसी तरह छोड़ा.
ये भी पढ़ें:-जानें किन कमियों के दूर होने से मिल सकता है फसल बीमा योजना का अधिक लाभ
एक युवक अवैध शराब लेकर आ रहा था. पुलिस ने उसकी तलाशी ली और पूछताछ के लिए युवक को पुलिस चौकी पर लाया गया. आरोप है कि पुलिस द्वारा युवक के साथ अभद्रता की गई है. मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कैराना को सौंपी गई है. जांच आख्या मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक