शामली: जिला मुख्यालय के मोहल्ला विवेक विहार में चोरों द्वारा बंद मकान में चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी ले गए हैं. शिकायत पर पहुंची पुलिस ने वारदात की तहकीकात शुरू कर दी है.
- थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला विवेक विहार निवासी देवेंद्र जैन अपने भांजे की शादी में गए हुए थे.
- आरोप है कि इस दौरान अज्ञात चोर घर के ताले तोड़कर अंदर घुस गए.
- चोरों ने घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और करीब 45 हजार की नकदी साफ कर दी.
- बैंक्वेट हॉल से वापस लौटने पर परिवार के लोगों को वारदात की जानकारी हुई.
- सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
- पुलिस घर की छानबीन करते हुए वारदात की तहकीकात में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE : अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए चयनित जमीन की पहली तस्वीर
पीड़ित मकान मालिक देवेंद्र जैन ने बताया कि बदमाश उनके घर से तीन सोने के हार, तीन जोड़ी सोने के कुंडल, सोने की गिन्नी, सोने की चैन, 5 किलोग्राम चांदी और अन्य जेवरातों समेत करीब 45 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए हैं. उन्होंने बताया कि बदमाश लॉकर में रखा मकान का बैनामा भी अपने साथ ले गए हैं. मकान मालिक ने बताया कि सारे सामान की कीमत करीब 12 लाख रुपये है.