ETV Bharat / state

प्रधानाचार्य ने पिटाई कर छात्र के दोनों पैर तोड़े, डीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश - shamli hindi news

शामली जिले में कक्षा आठ के छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बेरहमी से पिटाई कर छात्र के दोनों पैर तोड़ दिए. फिलहाल मामले में शिकायत के बाद डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
आदर्शमंडी थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 9:04 PM IST

शामलीः जिले के एक इंटर कॉलेज में कक्षा आठ में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ प्रधानाचार्य द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि प्रधानाचार्य की पिटाई से छात्र के दोनों पैरों में फ्रेक्चर हो गया है. परिजनों ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद मामले की शिकायत डीएम से की. वहीं, डीएम ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, पूरा मामला आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के मुंडेट कलां गांव का है. गांव के रहने वाले बबलू अपने पुत्र व परिवार के सदस्यों के साथ बुधवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे. यहां उन्होंने डीएम से शिकायत की. बताया कि उसका पुत्र गांव के ही जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज में कक्षा आठ का छात्र है. पिछले दिनों उसका बेटा बीमार हो गया था, जिसकी प्लेटलेट्स कम होने पर हरियाणा के पानीपत में स्थित हॉस्पिटल में इलाज कराया गया. बेटे के स्वस्थ होने के बाद वह उपचार संबंधी कागजात लेकर कॉलेज में पढ़ाई के लिए पहुंच गया.

पढ़ेंः छात्र की पिटाई से ग्रामीण नाराज, कुशीनगर के इंटर कॉलेज में तोड़फोड़

परिजनों का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की. पिटाई में छात्र के दोनों पैरों में फ्रेक्चर हो गया. परिजनों के मुताबिक छात्र को वह डॉक्टर के यहां ले गए, तो डॉक्टर ने दोनों पैरों की हड्डी टूटने की जानकारी देते हुए प्लास्टर करते हुए इलाज शुरू कर दिया.

परिजनों की शिकायत के बाद डीएम जसजीत कौर ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने आदर्शमंडी थाना पुलिस को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी अभिषेक का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में हैं. प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ेंः शिक्षक दिवस पर कुशीनगर में स्कूल प्रबंधक की पिटाई से छात्र घायल

शामलीः जिले के एक इंटर कॉलेज में कक्षा आठ में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ प्रधानाचार्य द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि प्रधानाचार्य की पिटाई से छात्र के दोनों पैरों में फ्रेक्चर हो गया है. परिजनों ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद मामले की शिकायत डीएम से की. वहीं, डीएम ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, पूरा मामला आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के मुंडेट कलां गांव का है. गांव के रहने वाले बबलू अपने पुत्र व परिवार के सदस्यों के साथ बुधवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे. यहां उन्होंने डीएम से शिकायत की. बताया कि उसका पुत्र गांव के ही जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज में कक्षा आठ का छात्र है. पिछले दिनों उसका बेटा बीमार हो गया था, जिसकी प्लेटलेट्स कम होने पर हरियाणा के पानीपत में स्थित हॉस्पिटल में इलाज कराया गया. बेटे के स्वस्थ होने के बाद वह उपचार संबंधी कागजात लेकर कॉलेज में पढ़ाई के लिए पहुंच गया.

पढ़ेंः छात्र की पिटाई से ग्रामीण नाराज, कुशीनगर के इंटर कॉलेज में तोड़फोड़

परिजनों का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की. पिटाई में छात्र के दोनों पैरों में फ्रेक्चर हो गया. परिजनों के मुताबिक छात्र को वह डॉक्टर के यहां ले गए, तो डॉक्टर ने दोनों पैरों की हड्डी टूटने की जानकारी देते हुए प्लास्टर करते हुए इलाज शुरू कर दिया.

परिजनों की शिकायत के बाद डीएम जसजीत कौर ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने आदर्शमंडी थाना पुलिस को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी अभिषेक का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में हैं. प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ेंः शिक्षक दिवस पर कुशीनगर में स्कूल प्रबंधक की पिटाई से छात्र घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.