ETV Bharat / state

शामली में सपा विधायक नाहिद हसन कोर्ट में हुए पेश, हमले के मामले में एसडीओ का बयान भी दर्ज - सपा विधायक नाहिद हसन

विधायक नाहिद हसन गैंगस्टर के मामले में चित्रकूट जेल में बंद चल रहे थे. इलाहाबाद हाईकोर्ट से बीते 30 नवंबर को विधायक को जमानत मिली थी. 05 दिसंबर को विधानसभा में अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, क्योंकि वह जेल से चुनाव जीतने के बाद से शपथ नहीं ले सके थे.

Etv Bharat
कोर्ट में हाजिर होने के बाद आलदरम्यान में समर्थकों ने विधायक नाहिद हसन का स्वागत किया.
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 10:15 PM IST

शामलीः जिले में कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन एसडीओ पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान वादी एसडीओ के बयान भी कोर्ट में दर्ज किए गए. विधायक पर विद्युत विभाग के एसडीओ पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला विचाराधीन चल रहा है. कोर्ट में विधायक की अगली तारिख तिथि 13 नवंबर तय की गई है. वहीं, कोर्ट में वादी पक्ष के बयान भी दर्ज किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई 2019 को जिले के झिंझाना में बिजलीघर पर तैनात एसडीओ नाजिम अहमद पर सिकंदरपुर जाने के दौरान रास्ते में जानलेवा हमले की वारदात सामने आई थी. मामले में अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले की जांच में कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन का नाम सामने आया था. विधायक पर बिजली चोरों की हिमायत में फोन करने के दौरान धमकाने का भी आरोप था. इसके बाद मुकदमे में विधायक का नाम शामिल किया गया था.

गौरतलब है कि विधायक नाहिद हसन गैंगस्टर के मामले में चित्रकूट जेल में बंद चल रहे थे. इलाहाबाद हाईकोर्ट से बीते 30 नवंबर को विधायक को जमानत मिली थी. 2 दिसंबर को विधायक जेल से रिहा कर दिया गया. 05 दिसंबर को विधानसभा में अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, क्योंकि वह जेल से चुनाव जीतने के बाद से शपथ नहीं ले सके थे. शनिवार को विधायक कैराना पहुंचे. कोर्ट में हाजिर होने के बाद विधायक नाहिद हसन अपने आवास मोहल्ला आलदरम्यान में पहुंचे. जहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः 16 साल पुराने मामले में सपा के पूर्व विधायक को 3 महीने की सजा

शामलीः जिले में कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन एसडीओ पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान वादी एसडीओ के बयान भी कोर्ट में दर्ज किए गए. विधायक पर विद्युत विभाग के एसडीओ पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला विचाराधीन चल रहा है. कोर्ट में विधायक की अगली तारिख तिथि 13 नवंबर तय की गई है. वहीं, कोर्ट में वादी पक्ष के बयान भी दर्ज किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई 2019 को जिले के झिंझाना में बिजलीघर पर तैनात एसडीओ नाजिम अहमद पर सिकंदरपुर जाने के दौरान रास्ते में जानलेवा हमले की वारदात सामने आई थी. मामले में अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले की जांच में कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन का नाम सामने आया था. विधायक पर बिजली चोरों की हिमायत में फोन करने के दौरान धमकाने का भी आरोप था. इसके बाद मुकदमे में विधायक का नाम शामिल किया गया था.

गौरतलब है कि विधायक नाहिद हसन गैंगस्टर के मामले में चित्रकूट जेल में बंद चल रहे थे. इलाहाबाद हाईकोर्ट से बीते 30 नवंबर को विधायक को जमानत मिली थी. 2 दिसंबर को विधायक जेल से रिहा कर दिया गया. 05 दिसंबर को विधानसभा में अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, क्योंकि वह जेल से चुनाव जीतने के बाद से शपथ नहीं ले सके थे. शनिवार को विधायक कैराना पहुंचे. कोर्ट में हाजिर होने के बाद विधायक नाहिद हसन अपने आवास मोहल्ला आलदरम्यान में पहुंचे. जहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः 16 साल पुराने मामले में सपा के पूर्व विधायक को 3 महीने की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.