शामली: कैराना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर शाम शादी समारोह में जा रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. यहां नेशनल हाईवे पर कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि 4 महिलाएं और 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल निवासी काशिफ थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी से अपनी भाभी अफसाना, गुलफशा, रजिया, तबस्सुम, 11 माह की जीनत, 3 वर्षीय आबिया, 7 वर्षीय सबरीन, डेढ़ वर्षीय साबिया और एक मासूम बच्ची सानिया के साथ कार से देर शाम हरियाणा के पानीपत में शादी समारोह में जा रहे थे. कैराना कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर आर्यपुरी के निकट कार का अगला टायर फट गया. जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. कार में ड्राइवर के अलावा सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कार के अंदर से बाहर निकाला गया. सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने 7 वर्षीय सबरीन को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पाकर एसपी अभिषेक झा और सीओ अमरदीप मौर्य भी अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने बेहतर उपचार किए जाने के भी निर्देश दिया. वहीं, सीएचसी से आबिया, साबिया व सानिया को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टहल रही गाय से टकराई कार, 5 घायल