शामली: चेन स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातों से सनसनी फैलाने वाले बावरिया गैंग के साथ शामली पुलिस की मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें गोली लगने से एक बदमाश जमीन पर धाराशाही हो गया. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. घायल बदमाश के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. बदमाशों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है.
शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़-
- शामली थानाभवन क्षेत्र में पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़.
- बदमाश बावरिया गैंग से जुड़े हुये हैं जो शहर में चोरी और लूटपाट के वारदात को अंजाम देते हैं.
- बदमाशों की सूचना मिलने पर पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू कर दी थी.
- पीछा करते देख बदमाशों ने पुलिस पर शुरू क दी फायरिंग.
- मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश सोनू उर्फ बब्बर बावरिया घायल होकर जमीन पर गिर गया.
- बदमाशों की फायरिंग में सिपाही सुनील तोमर भी घायल हुआ.
- घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये.
- मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने दो टीमों को लगाया गया है.
- हाल ही में थानाभवन कस्बे में हुई वृद्धा से चेन लूट की वारदात को भी इसी गिरोह ने अंजाम दिया था.
शामली पुलिस की थानाभवन यूनिट के प्रभारी संदीप बालियान के नेतृत्व में शातिर लुटेरे बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. पुलिस को एक बाइक पर तीन बदमाशों के आने की सूचना मिली थी. सूचना यह थी कि कुछ दिन पहले महिला से लूट करने वाले बदमाश फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं. बदमाश थानाभवन से गढ़ीपुख्ता की ओर जा रहे थे. पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोकने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी बदमाशों पर फायर झोंका. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश के कब्जे से 10 हजार की नकदी, तमंचा और दर्जनों कारतूस बरामद किए गए हैं. दो बदमाश भाग निकले हैं. मुठभेड़ में सिपाही सुनील तोमर को भी गोली लगी है, लेकिन वें खतरे से बाहर हैं.
— अजय कुमार, एसपी शामली