ETV Bharat / state

'देवी-देवताओं' के चित्र वाले उत्पादों की बिक्री पर तत्काल लगे रोक- हिंदू संगठन - उत्पादों के पैकेट पर चित्र

शामली में उत्पादों पर देवी-देवताओं के चित्र छापने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया है. कार्यकर्ताओं ने इस बाबत एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ऐसे उत्पादों की बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग की है.

etv bharat
उत्पादों पर देवी-देवताओं के चित्र का विरोध.
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:43 AM IST

शामली : हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों का व्यवसायिक उत्पादों पर इस्तेमाल करने को लेकर जिले के हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है. कैराना में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस बाबत तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने नाराजगी जताते हुए ऐसे उत्पादों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.

ये है पूरा मामला?

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता कैराना तहसील पर पहुंचे और एसडीएम कार्यालय पर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि कुछ कंपनियां अपने निजी लाभ के लिए हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के चित्र उत्पादों पर प्रकाशित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उत्पादों को बेचने के लिए इस्तेमाल किए गए चित्र वाले पैकेट बाद में कूड़े के ढेर में डाल दिए जाते हैं. इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचता है. बाजार में ऐसे उत्पाद धड़ल्ले से बिक रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने ऐसे उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की.

कंपनियों के खिलाफ चलाएंगे अभियान

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष रोहित बजरंगी ने कहा कि वो अपने देवी-देवताओं के खिलाफ ऐसे कुत्सित प्रयास और साजिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसा करने वाली कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका बहिष्कार होगा. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे उत्पादों पर हो रहे प्रचार को तत्काल रोक लगाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो संगठन खुद ऐसे उत्पादों के बहिष्कार को लेकर व्यापक आंदोलन चलाएगा. इस दौरान अनुराग शर्मा, गुरदास रोहिला और विक्रमपाल सिंह आदि मौजूद रहे.

शामली : हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों का व्यवसायिक उत्पादों पर इस्तेमाल करने को लेकर जिले के हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है. कैराना में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस बाबत तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने नाराजगी जताते हुए ऐसे उत्पादों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.

ये है पूरा मामला?

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता कैराना तहसील पर पहुंचे और एसडीएम कार्यालय पर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि कुछ कंपनियां अपने निजी लाभ के लिए हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के चित्र उत्पादों पर प्रकाशित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उत्पादों को बेचने के लिए इस्तेमाल किए गए चित्र वाले पैकेट बाद में कूड़े के ढेर में डाल दिए जाते हैं. इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचता है. बाजार में ऐसे उत्पाद धड़ल्ले से बिक रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने ऐसे उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की.

कंपनियों के खिलाफ चलाएंगे अभियान

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष रोहित बजरंगी ने कहा कि वो अपने देवी-देवताओं के खिलाफ ऐसे कुत्सित प्रयास और साजिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसा करने वाली कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका बहिष्कार होगा. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे उत्पादों पर हो रहे प्रचार को तत्काल रोक लगाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो संगठन खुद ऐसे उत्पादों के बहिष्कार को लेकर व्यापक आंदोलन चलाएगा. इस दौरान अनुराग शर्मा, गुरदास रोहिला और विक्रमपाल सिंह आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.