शामली: जिले में बुधवार की शाम थानाभवन क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. दो तेज बाइक आपस में टकराने से पांच साल के मासूम बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
जिले के थानाभवन क्षेत्र में यमुना नहर की पुलिया पर दो तेजरफ्तार बाइक भिड़ गईं. बाइक सवारों के हेलमेट नहीं पहनने के चलते हादसे में पांच साल के बच्चे समेत चार की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी 35 वर्षीय मुरसलीन नाम का युवक अपने पांच साल के भांजे इब्राहिम को बाइक पर बैठाकर गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव पल्ठेडी जा रहा था. वहीं, दूसरी तरफ से नकुड क्षेत्र के गांव ढाईकी निवासी 45 वर्षीय तिरसाल और 35 वर्षीय नीटू भी थानाभवन क्षेत्र के ग्राम भनेड़ा उद्दा की ओर से शामली की तरफ जा रहे थे.
इसे भी पढ़े-सुलतानपुर में ट्रक ने ARTO के कॉन्स्टेबल और ड्राइवर को रौंदा, दोनों की मौत
बताया जा रहा है कि, जब दोनों की बाइक यमुना नहर की पटरी पर पहुंची, तो तेज रफ्तार की वजह से दो बाइक आपस में भिड़ गई. बाइक टकराने के बाद उनपर सवार पांच साल के बच्चे समेत चारों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया.लेकिन डाॅक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
सड़क हादसे में बच्चे समेत चार की मौत की सूचना पर एसपी शामली अभिषेक, सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर भी मौके पर पहुंची. उधर, सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे. सीओ ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत