शामली: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की जोड़ी गठबंधन के बाद से ही बीजेपी के निशाने पर है. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी शामली के बीएसएम स्कूल में पहुंचे. शामली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश की. शामली में अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर बेहतर कानून व्यवस्था होगी. कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड के एक हजार गांव खाली हैं. यहां से हुए पलायन पर आयोग भी बनाया गया. क्या बीजेपी सरकार लाखों लोगों के पलायन की जिम्मेदारी लेगी? उन्होंने कहा कि जो लोग पलायन की बातें करते हैं, उनका राजनैतिक पलायन होने जा रहा है. आने वाले समय में हम खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए ब्लॉक स्तर से नीचे भी खेल प्रतियोगिताएं कराएंगे.
ये भी पढ़ें- टिकट कटने के बाद बोलीं स्वाति सिंह, भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगी
अखिलेश ने कहा कि शराब के गैर कानूनी काम में बीजेपी के लोग शामिल हैं. यूपी के सीएम और डिप्टी सीएम पर बड़े पैमाने पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. यदि सरकार बनने पर कोई शिकायत करेगा, तो उस पर भी विचार किया जाएगा. कैराना से लखनऊ तक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा. इस सरकार के जाने के बाद जितने एक्सप्रेस वे अधूरे रह जाएगें, उनका निर्माण भी हमें ही करना है. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने शामली में रोड शो भी निकाला. इस दौरान शामली जिले की तीनों विधानसभा पर चुनाव लड़ रहे गठबंधन प्रत्याशी मौजूद थे. रोड शो में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर, बाइक और गाडियां होने के कारण शामली शहर में जाम लग गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप