शामली: गणतंत्र दिवस के लिए विकास भवन की सजावट कर नहर पटरी के रास्ते लौट रहे तीन युवक बाइक समेत नहर में जा गिरे. राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मसीहा बनकर मौके पर पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने घने अंधेरे के बावजूद तीनों युवकों को नहर से बाहर निकालते हुए अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में घायल एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- शामली निवासी शशिकांत, मनोज और राहुल फूलों की सजावट का काम करते हैं.
- शनिवार की रात तीनों युवक गणतंत्र दिवस के लिए विकास भवन की सजावट करने के लिए गए थे.
- तीनों युवक काम पूरा होने के बाद रात के समय एक बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे.
- नहर पटरी पर नियंत्रण खोने के चलते तीनों युवक बाइक समेत नहर में जा गिरे.
- राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- सूचना पर डायल 112 पुलिस मसीहा बनकर मौके पर पहुंच गई.
- पुलिसकर्मियों ने अंधेरे में काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को नहर से बाहर निकालते हुए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें - ललितपुर: ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत समेत दो घायल
पुलिस ने आनन-फानन में तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायल पूरी तरह पानी में भीग गए थे, जिन्हें पुलिस और राहगीरों द्वारा कंबल और चादर भी उपलब्ध कराई गई. अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने फौरन घायलों का उपचार शुरू कर दिया. हादसे में घायल एक युवक को सिर में चोट लगी होने के चलते हायर सैंटर के लिए रेफर किया गया है.