शामली: जिले में जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय देशभक्त आंदोलन नाम के क्रांतिकारी संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले को देशद्रोही माना जाएगा.
- जिले में जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
- जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए सरकार को कानून बनाना चाहिए.
- भारतीय देशभक्त आंदोलन की ओर से बताया गया कि देश में देशभक्ति की भावना खत्म होती जा रही है.
- स्कूलों में कक्षा एक से ही देशभक्ति का पाठ बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए, जो अब नहीं पढ़ाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-शामली में खनन माफियाओं ने नष्ट किए सैकड़ों पेड़, वन विभाग ने साधी चुप्पी
- बच्चों में जब देशभक्ति पैदा होगी, तभी वे राष्ट्रहित के बारे में जान पाएंगे.
कोई देश का अन्न खाकर गद्दारी करेगा तो हम ऐसे लोगों का सिर कलम करने से पीछे नहीं हटेंगे. हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं यह सब देशभक्त क्रांतिकारियों की वजह से है. दो से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं मिलनी चाहिए. ऐसे लोगों को हम देशद्रोही करार देंगे.
-चौधरी सतबीर सिंह, जिला सचिव, भारतीय देशभक्त आंदोलन