ETV Bharat / state

शामली: बसपा नेता की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार - accused of bsp leader muder was arrested in shamli

पुलिस ने 11 जून को बसपा नेता शौकत की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस मामले में आरोपी पिता और बेटे को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल, पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

गिरफ्तार आरोपी.
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 1:37 PM IST

शामली: बसपा नेता शौकत की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी अभी फरार हैं. बसपा नेता शौकत की कोर्ट से वापस घर लौटते समय 11 जून को हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और एक बाइक को बरामद किया है. हत्या के पीछे का कारण पुरानी जमीनी रंजिश बताई जा रही है.

बसपा नेता की हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार.


क्या है पूरा मामला

  • जिले के गांव हरड़ फतेहपुर के रहने वाले शौकत की कोर्ट से वापस घर लौटते समय दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
  • मृतक शौकत के भाई ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
  • थाना भवन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में नामजद हत्यारोपी इंतजार व लतीफ को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा और चाकू भी बरामद किया गया है.
  • हत्यारोपी इंतजार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका अपने चाचा से 40 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

चाचा के साथ मेरा जमीन का विवाद चल रहा है. इसका कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है. शौकत उर्फ मांगा उनके विपक्षी से मिलकर जमीन की लगातार पैरवी कर रहा था. कोर्ट ने विपक्षियों के हक में फैसला दिया था. इसी रंजिश के चलते मैंने योजना बनाकर उनकी हत्या कर दी.
-इंतजार, हत्या का आरोपी

राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली का कहना है कि 11 जून को शौकत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों से पूछताछ में जमीन की रंजिश की बात सामने आई है.

शामली: बसपा नेता शौकत की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी अभी फरार हैं. बसपा नेता शौकत की कोर्ट से वापस घर लौटते समय 11 जून को हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और एक बाइक को बरामद किया है. हत्या के पीछे का कारण पुरानी जमीनी रंजिश बताई जा रही है.

बसपा नेता की हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार.


क्या है पूरा मामला

  • जिले के गांव हरड़ फतेहपुर के रहने वाले शौकत की कोर्ट से वापस घर लौटते समय दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
  • मृतक शौकत के भाई ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
  • थाना भवन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में नामजद हत्यारोपी इंतजार व लतीफ को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा और चाकू भी बरामद किया गया है.
  • हत्यारोपी इंतजार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका अपने चाचा से 40 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

चाचा के साथ मेरा जमीन का विवाद चल रहा है. इसका कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है. शौकत उर्फ मांगा उनके विपक्षी से मिलकर जमीन की लगातार पैरवी कर रहा था. कोर्ट ने विपक्षियों के हक में फैसला दिया था. इसी रंजिश के चलते मैंने योजना बनाकर उनकी हत्या कर दी.
-इंतजार, हत्या का आरोपी

राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली का कहना है कि 11 जून को शौकत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों से पूछताछ में जमीन की रंजिश की बात सामने आई है.

Intro:बसपा नेता की हत्या का खुलासा, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
शामली। बसपा नेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या में शामिल पिता और पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। बसपा नेता शौकत की 11 जून को कोर्ट से वापस घर लौटते समय दिल्ली—सहारनपुर हाईवे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार व एक बाइक बरामद की है। हत्या के पीछे पुरानी जमीनी रंजिश बताई जा रही है।
Body:शामली जिले के गांव हरड़फतेहपुर निवासी शौकत उर्फ मांगे की 11 जून को कोर्ट से घर वापस लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक शौकत के भाई ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थानाभवन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में नामजद हत्यारोपी इंतजार व लतीफ को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक तमंचा और चाकू भी बरामद किया गया।
हत्यारोपी इंतजार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उनका अपने चाचा से 40 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसका कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। शौकत उर्फ मांगा उनके विपक्षी से मिलकर जमीन की लगातार पैरवी कर रहा था। कोर्ट ने विपक्षियों के हक में फैसला दिया था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने योजना बनाकर शौकत की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस मामले में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि 11 जून को शौकत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ में जमीन की रंजिश की बात सामने आयी है।

बाइट -- राजेश कुमार एएसपी

विजुअल— गिरफ्तार हत्यारोपी

अजय चौहान
989779974Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.