शामली: बसपा नेता शौकत की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी अभी फरार हैं. बसपा नेता शौकत की कोर्ट से वापस घर लौटते समय 11 जून को हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और एक बाइक को बरामद किया है. हत्या के पीछे का कारण पुरानी जमीनी रंजिश बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
- जिले के गांव हरड़ फतेहपुर के रहने वाले शौकत की कोर्ट से वापस घर लौटते समय दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- मृतक शौकत के भाई ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
- थाना भवन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में नामजद हत्यारोपी इंतजार व लतीफ को गिरफ्तार कर लिया है.
- पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा और चाकू भी बरामद किया गया है.
- हत्यारोपी इंतजार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका अपने चाचा से 40 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
चाचा के साथ मेरा जमीन का विवाद चल रहा है. इसका कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है. शौकत उर्फ मांगा उनके विपक्षी से मिलकर जमीन की लगातार पैरवी कर रहा था. कोर्ट ने विपक्षियों के हक में फैसला दिया था. इसी रंजिश के चलते मैंने योजना बनाकर उनकी हत्या कर दी.
-इंतजार, हत्या का आरोपी
राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली का कहना है कि 11 जून को शौकत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों से पूछताछ में जमीन की रंजिश की बात सामने आई है.