शामलीः जिले में पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान नेपाल से लाई गई करीब सवा दो करोड़ रुपये की चरस पकड़ी है. नशे का यह जखीरा एक कैंटर और कार से बरामद हुआ है. चरस के जखीरे के साथ पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, शामली जिले की शहर कोतवाली पुलिस मेरठ-करनाल हाईवे पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने शामली की तरफ से आ रहे एक कैंटर को तलाशी के लिए रोका. कैंटर को रुकवाने के बाद उसके पीछे चल रही ऑल्टो कार का चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. शक होने पर पुलिस ने कैंटर व कार की तलाशी ली, तलाशी के दौरान पुलिस को चरस की बड़ी खेप हाथ लगी है. पुलिस ने बताया पकड़ा गया आरोपी वाजिद लुधियाना का निवासी है.
तस्करों की तलाश में पुलिस अलर्ट
पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान प्लास्टिक के कट्टों में लगभग 181 किलो चरस बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी वासिद ने अपने एक साथी का नाम अरविंद बताया है, वह कांधला का निवासी है. बरामद की गई अवैध चरस की कीमत लगभग सवा दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने कैंटर और ऑल्टो कार समेत तस्कर के कब्जे से बरामद हुए मोबाइल फोन को भी रड़ार पर लेकर छानबीन कर रही है.
नेपाल से लाता था नशे का जखीरा
एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि आरोपी वाजिद ने पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें बताईं हैं. उसने बताया कि वह अपने दूसरे साथी अरविंद के साथ मिलकर नेपाल से चरस की तस्करी करता है. इस काम के लिए वाजिद को अरविंद धन मुहैया कराता था. पकड़े गए आरोपी वाजिद ने बताया कि बरामद हुआ नशे का जखीरा उसने नेपाल के वीरगंज निवासी सुरेश व सुलेमान नाम के लोगों से खरीदा था. पूछताछ में पता चला कि बरामद हुई कैंटर गाड़ी लुधियाना निवासी रक्षपाल सिंह तथा ऑल्टो कार अरविंद की पत्नी सुषमा के नाम पर दर्ज है.