शामली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ बसों में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बस में सवार एक युवक ने पुलिस से मजाक करते हुए बताया कि उसके बैग में कारतूस है. इस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.
- 26 जनवरी पर जारी अलर्ट के मद्देनजर पुलिस शहर के बस स्टैंड पर बसों में चेकिंग कर रही थी.
- चेकिंग के दौरान पुलिस का डॉग स्क्वायड भी गनहता से पड़ताल में जुटा हुआ था.
- इसी बीच बस में सवार एक युवक ने मजाकिया लहजे में पुलिस को बताया कि उसके बैग में कारतूस है.
- तलाशी में बैग में कारतूस तो नहीं मिले, लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.
- हिरासत में लिए गए युवक ने बाद में अपनी गलती मानते हुए पुलिस अधिकारियों से माफी मांगी.
- हिरासत में लिया गया युवक छात्र बताया जा रहा है.
- युवक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ें-शामली: पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप, अधिकारियों ने बैठाई जांच