शामली: देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने के लिए रविवार सुबह लोगों ने पैदल मार्च निकाला. इन लोगों ने बढ़ती जनसंख्या के कुप्रभावों के बारे में जानकारी दी. साथ ही सरकार से शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण पर प्रभावी कानून तैयार करने की मांग भी की. शहर के हनुमान धाम से शुरू हुआ पैदल मार्च मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए सुभाष चौक पर संपन्न हुआ. यह मार्च वेदार्णा फाउंडेशन के तत्वावधान में निकाला गया.
समस्याओं की जड़ बनी जनसंख्या:
- पैदल मार्च के दौरान लोग बैनर और तख्तियों के माध्यम से जनसंख्या के कुप्रभावों से अवगत करा रहे थे.
- लोगों ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि के कारण ही प्रदूषण बढ़ रहा है.
- जनसंख्या इतनी बढ़ गई है कि क्षेत्रफल कम होता जा रहा है.
- जनसंख्या वृद्धि से पीने के पानी और वनक्षेत्र का भी ह्रास हो रहा है.
- इस मार्च के जरिए लोगों ने सरकार से जनसंख्या पर रोक लगाकर विकास की राह खोलने की मांग की.
- मार्च के दौरान शिक्षाप्रद नारे भी लगाए गए, ताकि लोगों में जनसंख्या वृद्धि के प्रति चेतना पैदा की जा सके.
देश में जितनी भी समस्याएं हैं, चाहे वह अच्छे पानी की समस्या हो, स्वास्थ्य की समस्या हो, हवा की समस्या हो या फिर बेरोजगारी की समस्या हो. इन सभी समस्याओं की जड़ सिर्फ और सिर्फ जनसंख्या वृद्धि है. इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की जरूरत है.
डा. कुलदीप मलिक, निदेशक, वेदार्णा फाउंडेशन