शामली: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर साल का पहला दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई. उत्साहित लोग फुलझड़ियों के साथ नाचते-गाते भी नजर आए. लोगों ने घरों के बाहर और छतों पर दीपक, कैंडल और मोमबत्तियां जलाकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में एकता का परिचय दिया.
वायरस का डर भूलते दिखे लोग
प्रधानमंत्री के आहृवान पर दीपक सजाकर मनाई गई दीपावली के दौरान लोग कोरोना वायरस के डर को दूर भगाते नजर आए. जनता ने सुबह से ही दीपोत्सव की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके लिए लोग उत्साहित नजर आ रहे थे. पूर्व की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया. लोगों ने परिवार के साथ ही छतों पर जमकर दीपोत्सव मनाते हुए घरों से बाहर निकलने में परहेज किया.
जमकर की गई आतिशबाजी
पूर्व में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिले की जनता ने ताली-थाली बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया था. इस बार भी लोग पूर्व की भांति ही उत्साहित नजर आए. कई लोग तो उत्साह में घरों की छतों पर नाचते-गाते हुए थाली, शंख और तालियां भी बजाते दिखाई दिए. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई.