शामली: जिले में ई-रिक्शा चालकों की तादात इतनी ज्यादा हो गई है कि सवारियां भरने को लेकर आए दिन उनमें मारपीट आम बात हो गई है. ऐसी ही एक घटना कैमरे में कैद हो गई, जब सवारी बैठाने को लेकर शुरू हुए विवाद में ई-रिक्शा चालकों के दो पक्षों में बाजार में मारपीट हो गई.
ई-रिक्शा चालकों से आम नागरिक परेशान
- जनपद की सड़कों पर ई-रिक्शा लोगों को सहूलियत देने के बजाय अब परेशान करते नजर आ रहे हैं.
- शहर में इनकी तादात बहुत बढ़ गई है.
- सवारियां बैठाने की होड़ में ई-रिक्शा चालकों में बीच सड़क पर मारपीट की घटनाएं अब आम होती नजर आ रही हैं.
- ई-रिक्शा की बढ़ती तादात से सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
शामली के कबाड़ी बाजार में जहां नो वेंडिंग जोन की व्यवस्था लागू हैं, वहां पर सवारियां बैठाने को लेकर ई-रिक्शा चालकों के दो पक्षों में संघर्ष हो गया. संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों में भरे बाजार जमकर मार-पीट हो गई.
बाजार में जाम लगने पर लोगों ने बामुश्किल दोनों पक्षों का बीच-बचाव कराया. लाइव मारपीट का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरों में कैद करते हुए सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.