शामली: मामला शामली जनपद के झिंझाना क्षेत्र का है. यहां पर आईटीआई की परीक्षा के लिए स्वामी कल्याण देव वैदिक कॉलेज फॉर मैनेजमेंट एंड एजुकेशन में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. केंद्र पर परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ऊन सुरेंद्र कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की. आरोप है कि सामूहिक नकल के लिए अन्य छात्रों से भी धनराशि की मांग की जा रही थी, जिसके चलते छात्रों ने मौके पर हंगामा भी किया.
छापेमारी में खुली नकल की पोल
- झिंझाना के स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज में 400 बच्चों की आईटीआई परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया था.
- परीक्षा केंद्र पर छात्रों से नकल के लिए पैसे मांगें जाने की शिकायत डीएम तक पहुंची.
- डीएम ने एसडीएम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.
- एसडीएम की छापेमारी में परीक्षा केंद्र से नकल की पर्चियां बरामद हुईं.
- परीक्षा में नकल के वीडियो से संबंधित साक्ष्य भी एसडीएम की छापेमारी के दोरान मिले.
- मामले में आईटीआई परीक्षा के नोडल अधिकारी द्वारा कॉलेज प्रबंधक, टीचर और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है.
स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज में 400 बच्चों ने परीक्षा दी. सुबह निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र संचालकों को समझाया गया था कि नकल नहीं होनी चाहिए. इसके उपरांत डीएम को सामूहिक नकल की शिकायत मिली. डीएम के निर्देश पर छापेमारी के दौरान सामूहिक नकल की पर्चियां मिली हैं. सामूहिक नकल की वीडियो क्लिप भी मिली है. यह भी पता चला है कि नकल के लिए छात्रों से धनराशि की मांग की जा रही थी, जिसके चलते मौके पर हंगामा भी हुआ. आईटीआई के नोडल अधिकारी मयंक द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है.
-सुरेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम ऊन
थाना झिंझाना के अंतर्गत एक आईटीआई कॉलेज में परीक्षाएं चल रही थीं. सरकारी आईटीआई कॉलेज कैराना के नोडल अधिकारी द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है. एसडीएम ऊन ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी भी की. प्रबंधक, टीचर और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ नकल कराने की शिकायत मिली है. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है. जांच के उपरांत आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक