ETV Bharat / state

बाजार में दिनदहाड़े हुई फायरिंग, युवक को लगी तीन गोलियां - शामली ताजा समाचार

यूपी के शामली में सरेबाजार युवक पर जानलेवा हमले की वारदात सामने आई है. प्रॉपर्टी डीलर बताए जा रहे एक युवक ने अपने साथी को फोन पर बुलाकर उसे गोली मार दी. पैर में तीन गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV
गोली लगने से घायल
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:04 PM IST

शामली: जिले में आपराधिक तत्वों का दुस्साहस जनता में दहशत फैला रही है. शुक्रवार को शामली में सरेबाजार एक युवक पर जानलेवा हमले की वारदात से सनसनी फैल गई. हमले में पैर में तीन गोलियां लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर और घायल आपस में पुराने दोस्त बताए जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट
क्या है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी विशाल गांव के ही एक नशा मुक्ति केंद्र पर नौकरी करता है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम करीब सवा चार बजे उसे प्रॉपर्टी डीलर बताए जा रहे एक दोस्त ने फोन कर अपने पास बुलाया था. दोनों की मुलाकात शामली शहर के बीच में भगत जी स्वीट्स के पास तय हुई. आरोप है कि जब विशाल मौके पर पहुंचा, तो वहां पांच-छह साथियों के साथ प्रॉपर्टी डीलर खडा था. उसने विशाल पर पिस्टल से गोलियां चला दी. पुलिस के मुताबिक पैर में तीन गोलियां लगने से युवक घायल हो गया.

वारदात से दुकानदारों में हड़कंप

दिनदहाड़े चली गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव बधेव का रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. लोगों ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी शामली पर भिजवाया. इतनी देर में उसके परिजन और कुछ दोस्त भी मौके पर पहुंच गए थे.

छापेमारी में जुटी दो थानों की पुलिस

जानलेवा हमले की वारदात सामने आने के बाद पुलिस के आला अफसरों ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. सीएचसी शामली पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घायल और हमलावर आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. वारदात के संबंध में घायल से पूछताछ की गई है, जिसके द्वारा मुख्य हमलावर के रूप में सन्नी का नाम बताया गया है. एएसपी ने बताया कि हमलावर और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए शहर कोतवाली और थाना आदर्श मंडी पुलिस को लगा दिया गया है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

शामली: जिले में आपराधिक तत्वों का दुस्साहस जनता में दहशत फैला रही है. शुक्रवार को शामली में सरेबाजार एक युवक पर जानलेवा हमले की वारदात से सनसनी फैल गई. हमले में पैर में तीन गोलियां लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर और घायल आपस में पुराने दोस्त बताए जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट
क्या है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी विशाल गांव के ही एक नशा मुक्ति केंद्र पर नौकरी करता है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम करीब सवा चार बजे उसे प्रॉपर्टी डीलर बताए जा रहे एक दोस्त ने फोन कर अपने पास बुलाया था. दोनों की मुलाकात शामली शहर के बीच में भगत जी स्वीट्स के पास तय हुई. आरोप है कि जब विशाल मौके पर पहुंचा, तो वहां पांच-छह साथियों के साथ प्रॉपर्टी डीलर खडा था. उसने विशाल पर पिस्टल से गोलियां चला दी. पुलिस के मुताबिक पैर में तीन गोलियां लगने से युवक घायल हो गया.

वारदात से दुकानदारों में हड़कंप

दिनदहाड़े चली गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव बधेव का रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. लोगों ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी शामली पर भिजवाया. इतनी देर में उसके परिजन और कुछ दोस्त भी मौके पर पहुंच गए थे.

छापेमारी में जुटी दो थानों की पुलिस

जानलेवा हमले की वारदात सामने आने के बाद पुलिस के आला अफसरों ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. सीएचसी शामली पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घायल और हमलावर आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. वारदात के संबंध में घायल से पूछताछ की गई है, जिसके द्वारा मुख्य हमलावर के रूप में सन्नी का नाम बताया गया है. एएसपी ने बताया कि हमलावर और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए शहर कोतवाली और थाना आदर्श मंडी पुलिस को लगा दिया गया है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.