ETV Bharat / state

शामली: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अपराधी हत्या की वारदात में फरार चल रहा था.

शामली
मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ बदमाश.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:09 AM IST

शामली: कानपुर की वारदात के बाद पूरे प्रदेश में खाकी अपराधियों पर भारी पड़ रही है. शामली में भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 15 हजार के इनामी अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. बदमाश जून माह में थाना भवन क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात में फरार चल रहा था.

शामली
मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ बदमाश.

क्या है पूरा मामला

अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि थाना भवन पुलिस जलालाबाद चौकी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान जलालाबाद लुहारी से गोशाला की ओर जाने वाले रास्ते पर एक बाइक सवार बदमाश ने पुलिस की ओर से रोकने पर फायर कर दिया. इसपर पुलिस ने आत्मरक्षा के चलते जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान 15 हजार के इनामी तीतरो सहारनपुर निवासी सावेज के रूप में हुई है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस, खोका और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सेल्स ऑफिसर की हत्या में था वांछित

मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया बदमाश थाना भवन के जलालाबाद क्षेत्र में 11 जून को हुई एक हत्या की वारदात में वांछित चल रहा था. दरअसल, जलालबाद से सहारनपुर जाते समय गोहरपुर थाना आदर्श मंडी शामली निवासी पेस्टीसाइड कंपनी के सेल्स ऑफिसर कपिल कौशिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने 20 जून को हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए कुल्हैडी चरथावल निवासी मोहसीन और गादरहेडी सरसावा निवासी रोहित को गिरफ्तार किया था, जबकि वारदात में शामिल उसका साथी सावेज फरार बताया जा रहा था. सावेज की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक शामली ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था.

जनपद शामली में देर रात थाना भवन पुलिस से बदमाश की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 15 हजार के इनामी हत्यारोपी साजेब नाम का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. इस बदमाश ने 11 जून को पेस्टीसाइड कंपनी के सेल्स ऑफिसर की अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद से ही बदमाश फरार चल रहा था.

-विनीत जायसवाल, एसपी शामली

शामली: कानपुर की वारदात के बाद पूरे प्रदेश में खाकी अपराधियों पर भारी पड़ रही है. शामली में भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 15 हजार के इनामी अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. बदमाश जून माह में थाना भवन क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात में फरार चल रहा था.

शामली
मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ बदमाश.

क्या है पूरा मामला

अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि थाना भवन पुलिस जलालाबाद चौकी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान जलालाबाद लुहारी से गोशाला की ओर जाने वाले रास्ते पर एक बाइक सवार बदमाश ने पुलिस की ओर से रोकने पर फायर कर दिया. इसपर पुलिस ने आत्मरक्षा के चलते जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान 15 हजार के इनामी तीतरो सहारनपुर निवासी सावेज के रूप में हुई है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस, खोका और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सेल्स ऑफिसर की हत्या में था वांछित

मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया बदमाश थाना भवन के जलालाबाद क्षेत्र में 11 जून को हुई एक हत्या की वारदात में वांछित चल रहा था. दरअसल, जलालबाद से सहारनपुर जाते समय गोहरपुर थाना आदर्श मंडी शामली निवासी पेस्टीसाइड कंपनी के सेल्स ऑफिसर कपिल कौशिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने 20 जून को हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए कुल्हैडी चरथावल निवासी मोहसीन और गादरहेडी सरसावा निवासी रोहित को गिरफ्तार किया था, जबकि वारदात में शामिल उसका साथी सावेज फरार बताया जा रहा था. सावेज की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक शामली ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था.

जनपद शामली में देर रात थाना भवन पुलिस से बदमाश की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 15 हजार के इनामी हत्यारोपी साजेब नाम का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. इस बदमाश ने 11 जून को पेस्टीसाइड कंपनी के सेल्स ऑफिसर की अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद से ही बदमाश फरार चल रहा था.

-विनीत जायसवाल, एसपी शामली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.