ETV Bharat / state

शामली में नग्न अवस्था में पड़ा मिला लापता महिला का शव, गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका - SP Shamli Abhishek

यूपी के शामली में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई एक महिला की लाश जंगल में पड़ी मिली. परिजनों द्वारा 4 लोगों पर गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

शामली.
शामली.
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 1:44 PM IST

शामली: जिले के गांव काबड़ौत के जंगल में एक दिन पूर्व लापता हुई महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ, जिसकी गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

ये है मामला
मामला शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव काबड़ौत का है. दरअसल, गांव काबड़ौत निवासी मजदूर विनोद द्वारा शुक्रवार को स्थानीय थाने पहुंचकर पत्नी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने संबंधित शिकायत की गई थी. शिकायकर्ता के अनुसार उसकी पत्नी गीता(36), भाई त्रिलोकी की पत्नी संतरेश के साथ गांव के ही शांतलू के घर पर अपनी मजदूरी का घास लेने के लिए गई थी. विनोद ने बताया था कि भाई की पत्नी संतरेश तो घर वापस लौट आई थी, लेकिन उसकी पत्नी गीता घर नहीं लौटी थी. संतरेश ने परिवार के लोगों को बताया था कि शांतलू के घर पर सोनू, रवि और गांव के ही रूपचंद का बेटा(नाम अज्ञात) मौजूद था. विनोद ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पत्नी को बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई थी.

जंगल से बरामद हुई लाश
परिजन शुक्रवार से ही महिला की तलाश में जुटे हुए थे. उसकी तलाश में रात को भी खोजबीन की गई थी, लेकिन शनिवार की सुबह महिला गीता की लाश गांव के ही जंगलों में एक खेत पर पड़ी मिली. प्रत्यक्षदर्शी बिजेंद्र ने बताया कि महिला का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था. जिससे गैंगरेप की आशंका प्रतीत हो रही है. उधर, एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि तथ्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा सके. एसपी ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा जिन लोगों पर शक जताया गया है, वें फिलहाल फरार चल रहे है. गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए टीमें लगा दी गई हैं.

इसे भी पढे़ं- कानपुर में मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी की कर दी हत्या

शामली: जिले के गांव काबड़ौत के जंगल में एक दिन पूर्व लापता हुई महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ, जिसकी गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

ये है मामला
मामला शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव काबड़ौत का है. दरअसल, गांव काबड़ौत निवासी मजदूर विनोद द्वारा शुक्रवार को स्थानीय थाने पहुंचकर पत्नी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने संबंधित शिकायत की गई थी. शिकायकर्ता के अनुसार उसकी पत्नी गीता(36), भाई त्रिलोकी की पत्नी संतरेश के साथ गांव के ही शांतलू के घर पर अपनी मजदूरी का घास लेने के लिए गई थी. विनोद ने बताया था कि भाई की पत्नी संतरेश तो घर वापस लौट आई थी, लेकिन उसकी पत्नी गीता घर नहीं लौटी थी. संतरेश ने परिवार के लोगों को बताया था कि शांतलू के घर पर सोनू, रवि और गांव के ही रूपचंद का बेटा(नाम अज्ञात) मौजूद था. विनोद ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पत्नी को बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई थी.

जंगल से बरामद हुई लाश
परिजन शुक्रवार से ही महिला की तलाश में जुटे हुए थे. उसकी तलाश में रात को भी खोजबीन की गई थी, लेकिन शनिवार की सुबह महिला गीता की लाश गांव के ही जंगलों में एक खेत पर पड़ी मिली. प्रत्यक्षदर्शी बिजेंद्र ने बताया कि महिला का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था. जिससे गैंगरेप की आशंका प्रतीत हो रही है. उधर, एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि तथ्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा सके. एसपी ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा जिन लोगों पर शक जताया गया है, वें फिलहाल फरार चल रहे है. गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए टीमें लगा दी गई हैं.

इसे भी पढे़ं- कानपुर में मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी की कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.